11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बोतल विदेशी शराब चेकपोस्ट से गायब!

रजौली : सोमवार को समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के एक अधिकारी द्वारा रांची से नवादा आ रही सानू बस से 11 बोतल विदेशी शराब एक बैग से बरामद की गयी थी. विदेशी शराब भरा बैग बस के 28 नंबर सीट पर रखा हुआ था. इसके बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी ने ड्राइवर व […]

रजौली : सोमवार को समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग के एक अधिकारी द्वारा रांची से नवादा आ रही सानू बस से 11 बोतल विदेशी शराब एक बैग से बरामद की गयी थी. विदेशी शराब भरा बैग बस के 28 नंबर सीट पर रखा हुआ था. इसके बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी ने ड्राइवर व खलासी को समेकित जांच चौकी स्थित उत्पाद कार्यालय में पूछताछ के लिए लाया गया.

बस के ड्राइवर व खलासी ने अपने मालिक से फोन से बात करवाया. उसके बाद ड्राइवर व खलासी के साथ बस को छोड़ दिया गया और शराब को रख लिया गया था. लेकिन, शराब गायब हो गयी. सवाल उठ रहा है कि जब बस से 11 बोतल शराब जब्त हुई और उत्पाद विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में रखे तो आखिर शराब गयी कहां ?

कहीं ऐसा तो नहीं कि वाहनों की जांच में लगे उत्पाद विभाग के अधिकारी ही उस जब्त शराब को कहीं भूमिगत कर दिया हो? अगर ऐसा नहीं हो तो बरामद शराब विभाग को क्यों नहीं बताया गया? बस में सवार दर्जनों यात्री यह कह रहे हैं कि कल दोपहर सानू बस से 11 बोतल शराब काली बैग से बरामद की गयी थी. शराब मिलने के बाद एक यात्री पर शराब मालिक होने का दावा किया जा रहा था.

लेकिन बस में सवार सभी यात्रियों ने एक सुर से कहा कि यह बैग इस व्यक्ति का नहीं है. फिर उसे छोड़ दिया गया. लेकिन, सवाल यह है कि शराब बरामद हुई तो शराब गयी कहां? इस संबंध में उत्पाद विभाग के अधिक्षक प्रेम प्रकाश ने कहा कि हमें भी इसकी जानकारी मिली है और हम इसकी जांच कर रहे हैं. दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें