Advertisement
सड़कों पर घुटने भर पानी, लोग बेहाल
बुधवार की रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पूरा शहर अस्त व्यस्त दिख रहा है. शहर में जगह-जगह जल जमाव की समस्या बन गयी है. मुख्यालय के कई सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गया है. यहां आना-जाना मुश्किल है. बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आयी है. लेकिन शहरवासी सड़कों […]
बुधवार की रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पूरा शहर अस्त व्यस्त दिख रहा है. शहर में जगह-जगह जल जमाव की समस्या बन गयी है. मुख्यालय के कई सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गया है. यहां आना-जाना मुश्किल है. बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आयी है. लेकिन शहरवासी सड़कों पर जमा पानी से बेहाल हैं.
नवादा नगर : नालियों के जल निकासी प्रबंधन व्यवस्था ने जिला मुख्यालय में सफाई व्यवस्था की पोल खुल दी है. नगर पर्षद सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने की बात कहती है, लेकिन मुख्यालय के एसडीओ कार्यालय, सदर अस्पताल, स्टेशन रोड, आदि में हुए जलजमाव पर सब की चुप्पी बंधी है. लगातार बारिश के कारण सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है.
जिन इलाकों में नालियों की सही तरीके से सफाई हुई है, वहां तेज बारिश के बाद पानी का निकास अच्छी तरह से हो रहा है. लेकिन जिन क्षेत्रों में सफाई नहीं हुई है वहां जल जमाव से शहर के लोग बेहाल हैं. परेशान शहरवासी नगर पर्षद की जल निकासी व्यवस्था को कोस रहे हैं. लेकिन, जिम्मेवारी अपने-अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं.
सरकारी कार्यालयों में घुसा पानी
जिला मुख्यालय के नगर पर्षद कार्यालय, जिला पर्षद कार्यालय, जिला खनन विभाग कार्यालय, जिला परिवहन विभाग कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय के मैदान में पूरा पानी भर गया है.
यहां से लोगों का आना-जाना भी मुश्किल है. यही हाल सदर अस्पताल परिसर का भी है. समाहरणालय में जल निकासी की व्यवस्था बनी है, लेकिन जहां खाली मैदान है वहां पानी का जमाव हो गया है. डाक विभाग कार्यालय, गांधी इंटर स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल आदि में पानी की निकासी सही ढंग से नहीं होने के कारण संस्थानों में पानी भर गया है.
किसानों में दिख रही खुशी : भीषण गरमी के बाद बुधवार से हो रही बारिश से किसानों में खुशी दिख रही है. धान का बिचड़ा लगाने के बाद किसानों को पटवन के लिए लगातार प्रयास करना पड़ रहा था.
बारिश नहीं होने के कारण लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे थे. बुधवार को हुई बारिश ने फिर से लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट आयी है. विभागीय आंकडों के मुताबिक सही रूप से खेती के लिए अगस्त में सामान्य वर्षापात तीन सौ मिली लीटर थी. अब तक 121 मिलीलीटर बारिश हुई है. किसानों को इससे बेहतर लाभ मिल सकेगा.
निचले इलाकों में हो रही सबसे अधिक समस्या
शहर में कई नये मुहल्ले निचले इलाकों में बसे हैं. यहां की स्थिति नारकीय हो गयी है. नगर के अांबेडकर नगर, रामनगर, वीआइपी कॉलोनी के पीछे का इलाका मिर्जापुर कन्हाई नगर का क्षेत्रों आदि में पानी के जमाव से घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
घरों में पानी घुसने के साथ ही कच्ची सड़कों के कारण गलियों में घुटने तक पानी जमा हो गया है. अांबेडकर नगर मुहल्ला में नालियों के जमीन पर अतिक्रमण के कारण पानी निकासी का रास्ता ही बंद हो गया है. यही कारण है कि कई स्थानों पर घुटने भर से अधिक पानी जमा हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement