आधा दर्जन लोग बीमार, पीएचसी की मेडिकल टीम ने गांव में कैंप लगा कर किया इलाज
Advertisement
हाजीपुर महादलित टोले में डायरिया का कहर
आधा दर्जन लोग बीमार, पीएचसी की मेडिकल टीम ने गांव में कैंप लगा कर किया इलाज वारिसलीगंज : बरसात का शुभारंभ होते ही प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर गांव में डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. गांव के महादलित टोला के आधा दर्जन महिला-पुरुष डायरिया से बीमार हैं. सूचना बाद बुधवार को वारिसलीगंज […]
वारिसलीगंज : बरसात का शुभारंभ होते ही प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर गांव में डायरिया ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. गांव के महादलित टोला के आधा दर्जन महिला-पुरुष डायरिया से बीमार हैं. सूचना बाद बुधवार को वारिसलीगंज पीएचसी की मेडिकल टीम ने गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया. टीम का नेतृत्व कर रहे डाॅ ओबैदुल्ला अंसारी ने बताया कि गांव में डायरिया की सूचना के बाद मेडिकल टीम गठित कर संबंधित टोले में कैंप लगाकर लोगों को आवश्यकता अनुसार इलाज किया गया. आवश्यक दवा के साथ ओआरएस दिया गया है.
चिकित्सक ने बताया कि कुलदीप मांझी 35 वर्ष, ममता कुमारी 30, गीता देवी 25, नाजिया खातुन 20 व रीता कुमारी 25 वर्ष का इलाज किया गया तथा दवा दी गयी है. एक मरीज गीता देवी को इलाज के लिए एंबुलेंस से वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया. यहां इलाज बाद उसकी हालत ठीक बतायी गयी. चिकित्सक ने कहा कि
उक्त महादलित टोले के पास से होकर कई नालियां गुजरी है. इसकी गंदगी के कारण डायरिया को फैलने में सहायता मिलती है. बीमारी की रोकथाम के लिए नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव के साथ ही ग्रामीणों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई करवाने व पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement