नवादा (सदर) : गुरुवार की सुबह हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलू बिगहा गांव में सांप काटने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.भेलू बिगहा निवासी सुरेंद्र मिस्त्री का आठ वर्षीय पुत्र दिवेश घर में सोया हुआ था. इसी दौरान सुबह में बच्चे के जोर से चिल्लाने पर घर के लोग आये, तो देखा कि बच्चे के पास से एक सांप निकलकर झाड़ी में चला गया दिखा. परिजनों ने दिवेश को हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया.
लेकिन स्थित गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के बाद बच्चे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. नवादा ले जाने के क्रम में बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल हो गया है.