Advertisement
24 से होगा मंडल भाजपा अध्यक्षों का चुनाव
नवादा (सदर) : भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. 24 जून से 26 जून तक जिले के सभी मंडलध्यक्षों का चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को जिला संयोजक अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड चुनाव पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. गोपालगंज बैकुठपुर के विधायक सह […]
नवादा (सदर) : भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गयी है. 24 जून से 26 जून तक जिले के सभी मंडलध्यक्षों का चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को जिला संयोजक अरविंद शर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड चुनाव पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. गोपालगंज बैकुठपुर के विधायक सह नवादा जिला चुनाव प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने जिले के सभी मंडलों के चुनाव के लिए तिथि की घोषणा कर दी है.
सिरदला मंडल के चुनाव प्रभारी राम पदारथ सिंह के अस्वस्थ्य रहने के कारण वहां चुनाव कराने का दायित्व सतीश कुमार सिन्हा को सौंपा गया है. कौआकोल पूर्वी, गोविंदपुर व धमौल मंडल का चुनाव तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया है. अरविंद शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 21 मंडलों के लिए चुनाव की तिथि इस प्रकार है.
24 जून को कादिरगंज, काशीचक, नारदीगंज, सिरदला व रजौली मंडल का चुनाव कराया जायेगा. 25 जून को रोह पूर्वी, रोह पश्िषमी, नेमदारगंज, लौंद, नवादा प्रखंड, मेसकौर व अमावां मंडल का चुनाव होगा. साथ ही 26 जून को पकरीवराबां, हिसुआ, हिसुआ नगर, वारिसलीगंज नगर, वारिसलीगंज पूर्वी, वारिसलीगंज पश्छिमी, नवादा नगर, नरहट व कबरपुर मंडलों में अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement