Advertisement
हर घर को शौचालय व नल के पानी की मिलेगी सुविधा
नगर पर्षद ने मुख्यमंत्री के सात निश्चयों का लाभ लोगों तक पहुंचने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. हर घर नल का जल व हर घर में शौचालय जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. घर-घर सर्वे करने के लिए सेविकाओं व सहायिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा […]
नगर पर्षद ने मुख्यमंत्री के सात निश्चयों का लाभ लोगों तक पहुंचने के लिए कार्य शुरू कर दिया है. हर घर नल का जल व हर घर में शौचालय जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. घर-घर सर्वे करने के लिए सेविकाओं व सहायिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
नवादा (सदर) : शहर के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों का लाभ दिलाने के लिए कार्य शुरू हो गया है. सभी घरों में नलों का पानी उपलब्ध कराने के लक्ष्य के अनुरूप नगर पर्षद ने इस पर अपना काम शुरू कर दिया है. नगर पर्षद नवादा की ओर से शहर के लोगों को पेयजल के साथ ही गली, नाली व रोशनी जैसी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. शहर के सभी 33 वार्डों में जनसंख्या के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कराये जाने वाले सर्वे को लेकर नगर पर्षद ने शुक्रवार से इस कार्य से जुड़ने वाली आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्य शुरू कर दिया है.
नगर पर्षद में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मुख्य पार्षद इजहार रब्बानी, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, नगर मिशन प्रबंधक शशिकांत सिंह, तरुण कुमार आदि लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली सेविकाओं को सर्वे से संबंधित कार्यों की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान लोगों को शहर के सभी वार्डों का नजरी नक्शा दिखाते हुए सर्वे के दौरान नक्शा तैयार करने की बात कही. प्रशिक्षण के दौरान लोगों को कई जरूरी कागजात व फाॅर्म भी उपलब्ध कराये गये. प्रशिक्षण में कहा गया कि सर्वे के दौरान एकल परिवार, संयुक्त परिवार की गणना के साथ-साथ वर्तमान समय में पानी की उपलब्धता के श्रोत के संबंध भी कालम पंजी में दर्ज करना है.
16 जून से होगा सर्वे
नगर पर्षद ने नगर विकास व विकास विभाग के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. 16 जून से शहर के सभी वार्डों में शुरू हो रहे सर्वे के दौरान हर घर नल का जल, हर घर शौचालय व पक्की नाली-गली योजना को शामिल करते हुए इससे जुड़े अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की बात कही गयी है.
कार्य से जुड़े प्रतिनियुक्त सर्वेयर, सुपरवाइजर, पर्यवेक्षण व अनुश्रवण पदाधिकारियों को कई जानकारी उपलब्ध करायी गयी. शनिवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन सर्वे के दौरान आनेवाली समस्याओं के समाधान के बारे में जानकारी दी जायेगी. सर्वे के बाद शहर के लोगों को शुद्व पेयजल, शौचालय व गली-गली पीसीसी ढलाई की शुरुआत की जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान नगर पर्षद के अभियंता केके सिन्हा, उमेश प्रसाद के साथ ही सभी टैक्स कलेक्टर मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement