धमौल : मुख्य बाजार स्थित तालाब पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा होते जा रहा है. आम जानों की कठिनाइयों की परवाह किये बिना अतिक्रमणकारी निजी स्वार्थ के लिए तालाब का अस्तित्व समाप्त करने में जुटे हैं. इससे आम लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है़ विदित हो कि मुख्य बाजार के तालाब के किनारे सहित कई अन्य स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखे हैं.आलम यह कि इस दौरान तालाब का दायरा सिकुड़ता जा रहा है.
भीषण गरमी में ताल तलैया सूखते जा रहे हैं. ऐसे में पानी का यह स्रोत भी सूख जाता है तो यहां के निवासियों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा. इस दौर में प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने की मुहिम चलायी जा रही है.