Advertisement
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत
24 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में हिसुआ व नरहट प्रखंड की सभी पंचायतों में चुनाव कराया जाना है. इसको लेकर जहां प्रत्याशी आखिरी दिनों में वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. वहीं जिला प्रशासन पहले चरण के मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोई कोर […]
24 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में हिसुआ व नरहट प्रखंड की सभी पंचायतों में चुनाव कराया जाना है. इसको लेकर जहां प्रत्याशी आखिरी दिनों में वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. वहीं जिला प्रशासन पहले चरण के मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. हिसुआ के 156 व नरहट के 152 बूथों पर चुनाव होने हैं.
नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. प्रथम चरण का चुनाव 24 अप्रैल को होना है. प्रशासन पहले चरण में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करा कर पूरे जिले के लिए एक उदाहरण सेट करना चाह रही है.
इसके लिए सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहने के साथ ही चुनावकर्मियों को व्यवस्थित तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराकर सही तरह से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने की तैयारी की जा रही है. पहले चरण की चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा रिपोर्ट ली जा रही है. बुधवार को भी हुए वीसी में अब तक किये गये चुनाव तैयारियों का सिलसिलेवार तरीके से जानकारी ली गयी.
कर्मचारियों को प्रखंड कार्यालय से मिलेगी चुनाव समाग्री : पहले चरण के चुनाव के लिए 23 अप्रैल को सभी मतदानकर्मियों को समाग्री उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके लिए हिसुआ प्रखंड में प्रखंड कार्यालय हिसुआ व प्रखंड कार्यालय नरहट में पोलिंग पार्टी मिलान स्थल बनाया गया है. सुरक्षा बलों के साथ पार्टी के मिलान के बाद चुनावकर्मियों को पीसीसीपी की मदद से बूथों तक पहुंचाया जायेगा. एरिया डोमिनेशन का काम पीसीसीपी टीम द्वारा किया जा रहा है.
22 तारीख से विशेष रूप से अभियान चलाकर एरिया डोमिनेशन किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय में ही चुनाव संबंधित सारी समाग्री उपलब्ध करायी जायेगी. पीठासीन पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को एक साथ पोलिंगकर्मी व सुरक्षाकर्मी भी उपलब्ध कराया जायेगा, जो अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह सात बजे से चुनाव कार्य शुरू करायेंगे.
सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान : प्रखंड कार्यालय में बनाये गये मिलन सह क्लेक्शन स्थल से सारी समाग्रियां उपलब्ध करायी जायेगी. बैलेट पेपर, ग्रीन पेपर शील, रूट चार्ट आदि चीजों को सही तरीके से मिलान करने के बाद पीठासिन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा.
बूथों पर यह समाग्री पहुंचाने का काम मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाना है. तीन-चार बूथों का जिम्मा एक मजिस्ट्रेट को मिली है. हिसुआ व नरहट में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान का काम चलेगा. इसके लिए प्रशासन हर संभव तैयारी करने में जुटा है.
तेजी से मतदान के लिए बनेंगे वोटिंग कंपार्टमेंट : मतदान की गति तेज बनाने के लिए सभी वैसे बूथ जहां चार सौ से अधिक वोटर हैं. वहां एक अतिरिक्त वोटिंग कंपार्टमेंट बनाने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है.
वोटिंग कंपार्टमेंट बनाने में कुछ सावधानियां बरतनी है. ताकि दूसरे वोटर की गोपनीयता भंग नहीं हो. आयोग के इस निर्देश का मुख्य उद्देश्य चुनाव के समय वोटरों को मतदान करने में होनेवाली परेशानी को रोकना है . वोटिंग कंपार्टमेंट बनाने से वोटरों को कम समय में ही अपना मतदान करने का मौका मिलेगा. जब तक एक वोटर अपना वोट डाल रहा होगा. उसी समय दूसरा वोटर दूसरे कंपार्टमेंट में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
पांच बजे तक लाइन लगानेवालों को मिलेगा वोटिंग का अधिकार
पहले चरण में हिसुआ व नरहट प्रखंडों में वोटिंग सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. बूथ पर कोई वोटर यदि शाम पांच बजे के पहले लाइन में लग जाता है, तो जब तक लाइन में लगे लोग वोट नहीं डाल लेंगे, मतदान प्रक्रिया चलती रहेगी. लाइन में लगे शत प्रतिशत वोटर अपने मताधिकार प्रयोग कर सकें. इसके लिए आयोग द्वारा यह व्यवस्था की गयी है. नीयत समय तक पहुंचने वाले सभी वोटरों को वोट डालने का अधिकार मिलेगा. यदि शाम पांच बजे तक वोट देने के लिए लाइन लगी हुई है, तो चुनावकर्मियों द्वारा पीछे से लाइन में लगे हुए वोटरों को एक-एक परची उपलब्ध करा देंगे. ताकि उसके बाद कोई दूसरा वोटर लाइन में नहीं लग सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement