12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़े का परदाफाश

नवादा : वर्षो से प्रशासन के आंखों में धुल झोंक कर फर्जीवाड़ा करने वालों पर प्रशासनिक शिकंजा तेज हो गया है. पिछले कुछ माह में फर्जी प्रमाणपत्र पर सरकारी लाभ लेने वाले दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है. परंतु, वैसे लोगों को फर्जी प्रमाणपत्र व पहचानपत्र उपलब्ध कराने वालों पर शिकंजा नहीं कसा […]

नवादा : वर्षो से प्रशासन के आंखों में धुल झोंक कर फर्जीवाड़ा करने वालों पर प्रशासनिक शिकंजा तेज हो गया है. पिछले कुछ माह में फर्जी प्रमाणपत्र पर सरकारी लाभ लेने वाले दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

परंतु, वैसे लोगों को फर्जी प्रमाणपत्र व पहचानपत्र उपलब्ध कराने वालों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा था. इससे व्यापक स्तर पर फर्जी प्रमाणपत्र व वोटर कार्ड का निर्माण धड़ल्ले से किया जा रहा है.

ऐसे फर्जीवाड़ा करने वाले नटवरलाल की तलाश गुप्त रूप से प्रशासन व पुलिस द्वारा की जा रही थी. इसका परदाफाश सोमवार को डीआइयू की टीम ने किया. छापेमारी के दौरान काफी मात्र में फर्जी प्रमाणपत्र व वोटर आइडी कार्ड सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि हाथ लगे.

ग्राहक बन कर गया सदस्य

सदर एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली, तो प्रमाण साबित करने के लिए डीआइयू टीम के सदस्य को ग्राहक बना कर भेजा. जहां हू-ब-हू जाली वोटर आइडी कार्ड बना कर दिये जाने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. यह फर्जीवाड़ा का काम शहर के पुरानी कचहरी रोड स्थित एक्सप्रेस फोटो स्टेट में चल रहा था.

इसके संचालक राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजो को गिरफ्तार किया गया. देर रात तक छापेमारी की प्रक्रिया चलती रही. दूसरे दिन मंगलवार को भी उसके कंप्यूटर को खंगाला गया. एसडीओ ने बताया कि जब्त समानों की सूची बनायी जा रही है. उसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा.

पहले भी पकड़े गये लोग

गौरतलब है कि सदर प्रखंड में दो माह पहले एक युवक अपने परिवार के छह सदस्यों का विकलांगता का फर्जी प्रमाणपत्र बना कर पेंशन योजना का लाभ लेने सदर प्रखंड पहुंचा था.

जहां, स्थानीय बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव ने जांच में फर्जी पाया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसी तरह सदर एसडीओ ने बताया कि एक महिला दूसरे के लाल कार्ड पर लाभ ले रही थी.

जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि छोटे मोटे नटवर लाल का परदाफाश होता रहा है, लेकिन इस बड़े नटवर लाल का परदाफाश होता रहा है. लेकिन इस बड़े नटवरलाल का परदाफाश होना नये साल में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

प्रमाणपत्रों की गहनता से होगी जांच

अब किसी भी विभाग में लिए जाने वाले दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों की गहन जांच के बाद ही उसे लिया जायेगा. यही फरमान बैंकों के लिए भी एलडीएम पीके कन्नौजिया ने जारी किया. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति फर्जी पहचान पत्र देकर खाता नहीं खुलवा सके. इसके लिये विशेष नजर रखने की जरूरत है.

तथा गहन जांच के बाद ही खाता खोलने का काम करें. गौरतलब हो कि इस घटना से एक तरफ सभी विभाग सतर्क हो चुका है वहीं फर्जी वाड़ा करने वाले नटवरलाल में हड़कंप मच गया है. फर्जी प्रमाणपत्रों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मोबाइल का सिम कार्ड लेने में किया जाता है. इससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम देने के बाद निदरेष फंस जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें