Advertisement
राजस्थान पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
नवादा (सदर) : राजस्थान के भोपालपुर में चेहरा पहचानो इनाम पाओ मामले में ठगी करने के आरोपित तीन लोगों को राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. नालंदा जिले के खुदागंद बौरी निवासी राजनंदन प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार को राजस्थान पुलिस ने हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार […]
नवादा (सदर) : राजस्थान के भोपालपुर में चेहरा पहचानो इनाम पाओ मामले में ठगी करने के आरोपित तीन लोगों को राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. नालंदा जिले के खुदागंद बौरी निवासी राजनंदन प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार को राजस्थान पुलिस ने हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है.
इस मामले में वारंट लेकर नवादा पहुंची राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि प्रदीप कुमार व उसका साला विकास कुमार के मोबाइल नंबर से चेहरा पहचानो इनाम पाओ का फोन गया था. साथ ही दोनों युवकों द्वारा पीड़ित परिवार से हजारों रुपये की ठगी की गयी है. इस मामले में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार व उसका साला विकास कुमार ही मुख्य आरोपित है.
ससुराल में रहने के कारण पुलिस ने दोनों के साथ-साथ प्रदीप के एक और साला दीपक कुमार को भी हिरासत में लिया है. युवक को गिरफ्तार करने के दौरान हिसुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार व एएसआइ दिलीप कुमार भी साथ थे. राजस्थान से सुबोध कुमार के साथ कॉसटेबल रामफल व भगवान राम भी साथ में थे. ठगी के मामले में गिरफ्तार लोगों को राजस्थान पुलिस अपने साथ राजस्थान ले गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement