13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में गुटखे के विवाद में युवक की हत्या

नवादा (सदर) : नगर थाना क्षेत्र में भदौनी स्थित शोभिया मंदिर के प्रांगण में गुरुवार की देर रात गुटखा लेने आये युवक के पैसे नहीं देने पर दुकानदार ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में उग्र परिजनों ने उक्त दुकानदार की दुकान समेत करीब डेढ़ दर्जन दुकानों में आग लगा दी. […]

नवादा (सदर) : नगर थाना क्षेत्र में भदौनी स्थित शोभिया मंदिर के प्रांगण में गुरुवार की देर रात गुटखा लेने आये युवक के पैसे नहीं देने पर दुकानदार ने चाकू गोद कर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में उग्र परिजनों ने उक्त दुकानदार की दुकान समेत करीब डेढ़ दर्जन दुकानों में आग लगा दी.

घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस व सामान्य प्रशासन के अधिकारियों ने माेरचा संभाला व मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भदौनी निवासी रामदेव केवट का बेटा पिंटू केवट गुटखा खाने के लिए शोभिया मंदिर के पास आया.

उसने सागर
केवट की गुमटी से गुटखा लिया.
पैसे को लेकर दुकानदार से उसकी झड़प हो गयी. दोनों में विवाद इस कदर बढ़ा कि सागर केवट ने गुमटी में रखे चाकू निकाल कर पिंटू केवट के पेट में घोंप दिया.
इससे पिंटू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पिंटू व सागर के बीच झगड़े का बीच बचाव करने आये संतोष पांडेय को भी चाकू लग गयी. उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. शुक्रवार की सुबह गुस्साये लोगों ने शोभिया मंदिर प्रांगण स्थित सभी होटलों व दुकानों में आग लगा दी. आगजनी में डेढ़ दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गयीं. इस संबंध में नगर थाने में कुछ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें