बच्चे साइकिल व पोशाक खरीदने पहुंचे बाजार
नवादा : स्कूलों में पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल व प्रोत्साहन राशि लेने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है. 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है.
पोशाक राशि विद्यालयों में सही समय पर पहुंच गया है, लेकिन छात्रवृत्ति व साइकिल का राशि प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिला छात्रवृत्ति की राशि कई स्कूलों को उपलब्ध नहीं हो पायी है. बैंकों को एडवाइस सही समय पर नहीं मिलने के कारण यह समस्या पैदा हुई है.
शिक्षा विभाग द्वारा सभी प्रखंडों के दो-दो संकुलों के स्कूलों में दो दिनों तक राशि वितरण की तिथि तय की गयी है, लेकिन जिन बच्चों को पोशाक की राशि मिल गयी है और छात्रवृत्ति की राशि नहीं बटी है, उन विद्यालयों में अन्य तिथि में भी राशि वितरित की जायेगी.
साइकिल के लिए परेशानी
साइकिल का लाभ नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दिया जा रहा है. साइकिल की राशि पाने के लिए खरीद का रसीद साइकिल के चेसिस नंबर के साथ जमा लिया जा रहा है. शहर में केवल दो ही वैट अदा करने वाले साइकिल दुकान है. इसलिए वाउचर बनाने के लिए दोनों दुकानों में भीड़ लगी हुई है.
राशि का हो रहा बंदरबांट
पोशाक व साइकिल की राशि छात्र-छात्राओं को मिल रहा है, लेकिन इसका लाभ बच्चों को मिलता नहीं दिख रहा है. साइकिल को खरीदने के बजाय अभिभावक वाउचर बनाने में ज्यादा परेशान दिख रहे हैं. 150 रुपये देकर लोग वाउचर खरीद रहे हैं और साइकिल की राशि घर के अन्य कामों में खर्च कर रहे हैं.
भरा जा रहा चेक बुक
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि का लाभ मैट्रिक में पहला स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को दिया जाता है. 16 से 31 दिसंबर के बीच 10 हजार रुपये का चेक भी स्कूलों में बांटा जा रहा है. सामान्य व बीसी वन के सफल विद्यार्थियों को अब चेक मिल रहा है. अल्पसंख्यक व बीसी टू के बच्चों को यह लाभ दिया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि सभी स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया है. बैंकों में राशि उपलब्ध नहीं रहने के कारण कुछ स्थानों पर दिक्कत हुई है. शांतिपूर्ण तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.