12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ में बनेंगे तीन जलमीनार

हिसुआ में बनेंगे तीन जलमीनार आयेगी 14 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत जल पर्षद बोर्ड की योजना से होगा निर्माणनगर पंचायत की बैठक में लगभग 50 लाख से ऊपर की अन्य योजनाओं का प्रस्तावफोटो-4प्रतिनिधि, हिसुआनगर पंचायत में 14 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से तीन जलमीनारों का निर्माण होगा़ जल पर्षद बोर्ड की […]

हिसुआ में बनेंगे तीन जलमीनार आयेगी 14 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत जल पर्षद बोर्ड की योजना से होगा निर्माणनगर पंचायत की बैठक में लगभग 50 लाख से ऊपर की अन्य योजनाओं का प्रस्तावफोटो-4प्रतिनिधि, हिसुआनगर पंचायत में 14 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से तीन जलमीनारों का निर्माण होगा़ जल पर्षद बोर्ड की इस योजना को मंगलवार को नगर पंचायत की बैठक में पारित किया गया. शहर के महादेव मोड़, नवादा रोड के बड़की पुल व राजगीर रोड या स्टेशन रोड के किसी स्थल पर इसका निर्माण होगा़ एक लाख गैलन क्षमता का जलमीनार बनेगा और इससे शहर में जलापूर्ति होगी़ इसमें स्टैंड पोस्ट आदि भी शामिल है़ नगर पंचायत अध्यक्ष शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 14 वीं वित्त आयोग के लगभग 26 लाख रुपये से वार्ड के विकास, पीसीसी ढलाई व निर्माण का निर्णय लिया गया़ डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का काम हर वार्ड में होगा़ इसके अलावा सभी वार्ड में 10-10 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा़ रैन बसेरों का सौंदर्यीकरण, पेशाबखाना का निर्माण आदि का कार्य का प्रस्ताव लिया गया़ नगर पंचायत कार्यालय कार्य के लिए एक बोलेरो की खरीद का प्रस्ताव भी लिया गया़ नगर पंचायत कार्यालय के सामने के तालाब के सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया़ नगर पंचायत में मानदेय पर काम करनेवाले कर्मियों के मानदेय वृद्धि का प्रस्ताव आया, जिसे नये वित्तीय वर्ष 2016 के मार्च से बढ़ा दिये जाने का निर्णय लिया गया़ बैठक में उपाध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, सीडीपीओ उषा सिन्हा, जेई सुबोध कुमार, वार्ड पार्षद इंदु देवी, अशोक कुमार, सुनीता देवी, शिववचन चौधरी, सकीला बानो, ममता देवी, किरण कुमारी, गीता देवी, पवन कुमार गुप्ता, रामकरण पासवान, गोपाल चौधरी, पवन कुमार, संतोष कुमार, लेखापाल विनोद नंदक्यूलियार आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें