पशुपालन विभाग की तरफ से बीमारी की रोकथाम के लिए नहीं उठाया गया कदम
नवादा : शहर के रहमत नगर तकिया पर मुहल्ला में मुरगियों में रानीखेत बीमारी के फैलने से दर्जनों मुरगियों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रहमतनगर तकिया पर मुहल्ला में ठंड में मुरगियों में होने वाली रानीखेत बीमारी के फैलने से दर्जनों लोगों की मुरगियों की मौत हो चुकी है.
इस दौरान तकिया पर निवासी मो इंजमामुल हक की 10, मो हमजा की नौ, मो शामो की आठ, इरसाद की छह, वसीम की पांच सहित कई लोगों की दर्जनों मुरगियों की मौत हो गयी है, लेकिन पशुपालन विभाग द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
मो इजमामुल हक ने बताया कि वह मुरगियों को इलाज कराने के लिए पशुपालन अस्पताल नवादा आया, लेकिन विभाग के चिकित्सकों द्वारा घंटों कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद मुरगी को बिना छुए चिकित्सक ने सिफ्लॉक्स टी जेड 28 रुपये की दवा लिख दी. इसे बाहर से खरीद कर लाना पड़ा. दवा पिलाने के बाद मुरगी कुछ देर में ही मर गयी.