हंगामेदार रही पंचायत समीति बैठक फोटो-15प्रभारी चिकित्सक व बीइओ को झेलनी पड़ी फजीहतप्रतिनिधि, पकरीबरावां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दस्तक के साथ ही सोमवार को प्रंखड मुख्यालय के किसान भवन सभागार में प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें विधायक अरुणा देवी व सांसद प्रतिनिधि बिटू सिंह भी मौजूद थे. डीएसपी रामपुकार सिंह ने प्रखंड मुख्यालय में नये साल में फूलों का गार्डेन बनाये जाने की जानकारी दी. सदस्यों को उद्घाटन के मौके पर एक फूल का पौधा अपने हाथों से लगाने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान गत बैठक की संपुष्टी के साथ शिक्षा, स्वास्थ, मनरेगा, आपूर्ति, आगंनबाड़ी सहित नौ एजेंडों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. बैठक में अनुपस्थित बिजली व पीएचडी के अधिकारियों को जबाव तलब करने का प्रस्ताव लिया गया. सदन में माननीय सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ व आंगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार व कुव्यवस्था को लेकर हंगामा भी किया़ इसमें प्रभारी चिकित्सक डॉ बीदयाल व शिक्षा पदाधिकारी हीरा साह को सदन में फजीहत झेलनी पड़ी. स्वास्थ्य की गिरती व बदतर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए सदस्य अनिल रजक, फारूक आजम, डॉ अरुण कुमार ने हॉस्पिटल की दुर्दशा व बदतर स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉ बी दयाल को जिम्मेवार बताते हुए आशा चयन में इनके द्वारा मोटी रकम लेकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े कई सवालों का जबाव प्रभारी चिकित्सक द्वारा नहीं दिया गया. सदस्यों ने चिंता जाहिर करते हुए नये तरीके से स्वास्थ्य समिति का गठन करने पर बल दिया. इधर, सदस्यों द्वारा बदहाल होती शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किये गये. विद्यालयों में शिक्षकों के समय पर नहीं पंहुचने, शिक्षकों की मनमानी, छात्रवृत्ति रुपये में की जा रही लाखों का हेराफेरी का आरोप लगाते हुए अधिकारियों व शिक्षकों की मिली भगत बताया. बीइओ कभी भी विद्यालय का निरक्षण करने की जरूरत नहीं समझते हैं. इनकी मिली भगत से रुपये का हेराफेरी हो रहा है. शिक्षा में गिरावट बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. आंगनबाड़ी की दुर्दशा व मनरेगा में काम करने को लेकर विभिन्न समस्या को रखते हुए सदस्यो द्वारा सवाल उठाये गये. बिजली सहित अन्य विभागों पर चर्चा करते हुए किसानों के लिए धान खरीद को लेकर मुखिया डॉ अरुण कुमार, पंच सदस्य फारूक आजम, पंकज सिंह, दिनेश सिंह द्वारा कई सवाल करते हुए यह एक गंभीर समस्या बताया कि सैंकड़ों किसानों के पिछले साल धान का कीमत नहीं मिल सका है. मुखिया डॉ अरुण कुमार ने कई किसानों का नाम भी गिनाया. बीसीओ ने बताया कि किसानों का मामला भुगतान के लिए न्यायालय के आदेश के अलोक में किया जायेगा, क्योंकि कई पैक्स द्वारा किसानों का भुगतान को लेकर न्यायालय में याचिका दायर की गयी है़ सदस्य डॉ अरुण कुमार द्वारा पकरीबरावां को पूर्ण अनुमंडल व धमौल को प्रखंड का दर्जा मिलने का प्रस्ताव लाया गया. इसके अलावा शौचालय निर्माण व भुगतान, बिजली की समस्या सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया. बैठक में प्रमुख किरण देवी, बीडीओ रविजी, उपप्रमुख मनोज यादव, एमओ अर्चना आनंद, बीईओ हीरा साह, मुखिया शाकिल अहमद, अनिल रजक, ममता देवी, नित्यनंद शर्मा, संजय पासवान, सुबोध कुमार, बीएओ कृष्णकंत शर्मा, इंदिरा आवास पर्यवेक्षक मनिश कुमार, मुमताज आलम सीआइ किशोरी सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिता पासवान, रूबीना खातून, फारूक आजम, धर्मराज, पंकज सिंह, दिनेश सिंह सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
हंगामेदार रही पंचायत समीति बैठक
हंगामेदार रही पंचायत समीति बैठक फोटो-15प्रभारी चिकित्सक व बीइओ को झेलनी पड़ी फजीहतप्रतिनिधि, पकरीबरावां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दस्तक के साथ ही सोमवार को प्रंखड मुख्यालय के किसान भवन सभागार में प्रमुख किरण देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें विधायक अरुणा देवी व सांसद प्रतिनिधि बिटू सिंह भी मौजूद थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement