युवा महोत्सव में शामिल होने गये कलाकार फोटो-11नवादा (नगर). राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जिले के चयनित कलाकारों को डीएम मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत महोत्सव का आयोजन 17 से 19 दिसंबर के बीच दरभंगा में किया गया है. डीएम ने कलाकारों को जीत की शुभकामना देते हुए विदा किया. जिले की ओर से नाटक, एकल लोकगीत, सुगम संगीत, तबला वादन आदि स्पर्धाओं में प्रतिनिधित्व किया जायेगा. इन कलाकारों का चयन जिला स्तर पर नगर भवन में आयोजित प्रतियोगिता में किया गया था. कल्याण विभाग के प्रभारी मोहम्मद शिवगतुल्ला, डीपीआरओ परिमल कुमार, समाजसेवी राजीव नयन, कलाकार राजीव रंजन व अनूप कुमार द्वारा किया गया था. समाहरणालय परिसर से कलाकारों का दल रवाना हुआ. नाटक में दिशांतर संस्था के रजनीश कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार, जितेंद्र कुमार मंटू, अजीत, रामकृष्ण, मुकेश, सुप्रिया भारती, नीमिषा पटेल, नेहा कुमारी, सुगम संगीत में अभिनंदन झा, तबला वादन में कुमार अभिषेक, एकलगीत में मनीषा भारती जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. कलाकारों का दल राकेश कुमार व रजनीश कुमार के नेतृत्व में रवाना हुआ.
युवा महोत्सव में शामिल होने गये कलाकार
युवा महोत्सव में शामिल होने गये कलाकार फोटो-11नवादा (नगर). राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए जिले के चयनित कलाकारों को डीएम मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत महोत्सव का आयोजन 17 से 19 दिसंबर के बीच दरभंगा में किया गया है. डीएम ने कलाकारों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement