19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टांप की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त

स्टांप की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त वेंडरों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देशस्टॉक सूची को तालिका बोर्ड पर किया जाना है प्रदर्शितफोटो-10प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए उपयोग में लाये जा रहे स्टांपों की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. निर्धारित मूल्य से […]

स्टांप की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त वेंडरों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देशस्टॉक सूची को तालिका बोर्ड पर किया जाना है प्रदर्शितफोटो-10प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए उपयोग में लाये जा रहे स्टांपों की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये वसूलने पर ऐसे वेंडरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. दो दिन पहले ही स्टांप वेंडरों के साथ बैठक कर अनुमंडल पदाधिकारी ने कालाबाजारी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. कहा है कि अपने-अपने दुकानों में उपलब्ध स्टांप के स्टॉक की सूची तालिका बोर्ड पर प्रतिदिन अंकित करें. ऐसा नहीं किये जाने पर स्टांप बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. डीएम मनोज कुमार के निर्देश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी व कोषागार पदाधिकारी ने सभी स्टांप वेंडरों को कालाबाजारी को रोकने संबंधित आदेश जारी किये हैं. साथ ही कोषागार पदाधिकारी ने कहा है कि जिले में कम मूल्यों वाले स्टांप की कोई किल्लत नहीं है. वेंडर उपभोग के अनुसार निकासी के दौरान छोटे मूल्य का स्टांप अपने प्रतिष्ठानों में रख सकते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए वेंडरों से कहा है कि ज्यादा कीमत लिये जाने की शिकायत प्राप्त होने व जांच के बाद सही पाये जाने पर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. स्टॉक तालिका के अनुसार उपलब्ध स्टांप को ग्राहकों के पास उपलब्ध नहीं करने पर उपभोक्ता स्वयं कोषागार पदाधिकारी से शिकायत करा सकेंगे. गौरतलब है कि छह महीने से जिला मुख्यालय में स्टांप की कालाबाजारी इस कदर बढ़ गया था कि सौ रुपये वाले स्टांप दो सौ रुपये तक उपभोक्ताओं को बेचा जाता था. प्रतियोगी परीक्षाओं व विभिन्न कार्यों के लिए छात्रों द्वारा शपथ पत्र दाखिल करना होता है. ऐसे में शपथ पत्र बनाने के लिए लोगों को सौ रुपये का स्टांप होना जरूरी है. स्टांप की मांग के बाद कीमतों में भी वृद्धि हो जाती है. प्रभात खबर में स्टांप की कालाबाजारी से संबंधित समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किये जाने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के साथ साथ सभी स्टांप वेंडरों की बैठक कर कालाबाजारी बंद करने का निर्देश दिया था. प्रशासन की इस कार्रवाई का असर है कि सभी स्टांप वेंडरों की दुकानों में तालिका सूची के साथ-साथ स्टांप की स्टॉक भी अंकित किया जाने लगा है. कुछ दुकानदार अभी भी उपलब्ध स्टॉक को तालिका सूची पर नहीं दर्शा रहे हैं. इसके कारण छोटे मूल्य का स्टांप खरीदने के लिए स्टांप वेंडरों को ज्यादा पैसे चुकता करने पड़ रहे हैं. क्या कहते हैं अधिकारीस्टांप का अधिक मूल्य लिये जाने की शिकायत सीधे ट्रेजरी कार्यालय में की जा सकती है. उपभोक्ता किसी भी हालत में निर्धारित दर से अधिक राशि का भुगतान नहीं करें. जिला कोषागार पदाधिकारी, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें