अलग-अलग वाहन दुर्घटना में छह घायल पकरीबरावां. नवादा-जमुई पथ के कचना मोड़ के समीप बुधवार को हुई अलग-अलग वाहन दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. प्रिंस कुमार, टिंकु कुमार व विक्रम कुमार तीनों एक ही बाइक से नवादा से अपने घर कौआकोल जा रहे थे. इसी दौरान कचना मोड़ के समीप पहुंचने के पहले ही पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया. इसके कारण तीनों पुल के नीचे गिर गये और जख्मी हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर एसआइ अनिल कुमार घटना स्थल का जायजा लिया. जख्मी को पीएचसी में दाखिल कराया. गंभीर रूप से घायल प्रिंस कुमार को नवादा रेफर कर दिया गया है. तीनों की उम्र लगभग 21 वर्ष है. दूसरी ओर उसी घटना स्थल के समीप कुछ ही समय के बाद दो और बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें भी तीन लोग जख्मी हो गये. इन सभी ने निजी क्लिनिकों में अपना उपचार कराया.
अलग-अलग वाहन दुर्घटना में छह घायल
अलग-अलग वाहन दुर्घटना में छह घायल पकरीबरावां. नवादा-जमुई पथ के कचना मोड़ के समीप बुधवार को हुई अलग-अलग वाहन दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. प्रिंस कुमार, टिंकु कुमार व विक्रम कुमार तीनों एक ही बाइक से नवादा से अपने घर कौआकोल जा रहे थे. इसी दौरान कचना मोड़ के समीप पहुंचने के पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement