प्रधान शिक्षिका की अनुपस्थिति से पढ़ाई बाधित धमौल. ढोढ़ा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर की प्रधान शिक्षिका के मनमानी पूर्ण रवैये के कारण विद्यालय के पठन-पाठन पर गहरा असर पड़ रहा है़ वहीं प्रधान शिक्षिका के इस व्यवहार को देख ग्रामीणों में आक्रोष है़ मामले के संबंध में ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षिका के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है़ ग्रामीण केदार चौहान,कुलदीप चौहान,विशुनदेव चौहान ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षिका रेणु कुमारी महीने में कुछ दिन ही विद्यालय आती है़ साथ ही विद्यालय की संचिका व उपस्थिति पंजी विद्यालय में न रख कर अपने आवास पर ही रखती हैं. मनमानीपूर्ण रवैये के ही कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन लगभग 8 माह से बंद है. बताया जाता है कि विद्यालय में प्रधान शिक्षिका सहित तीन शिक्षक कार्यरत है. प्रधान शिक्षिका के अनुपस्थिति से अन्य शिक्षक भी किसी प्रकार विद्यालय की पढाई संचालित कर पाते हैं. विद्यालय में कुल 200 से 250 छात्र नामांकित हैं. ग्रामीणों की माने तो संबंधित विभाग को इसकी जानकारी कई बार दी गयी है परंतु, किसी ने आज तक इसकी सुध नहीं ली. विद्यालय के एक शिक्षक विपिन कुमार ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति पंजी नहीं रहने के कारण बच्चों कि उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है इससे बच्चों के पठन-पाठन पर गहरा असर पड़ रही है. प्रखंड के बीडीओ रवि जी ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
प्रधान शक्षिकिा की अनुपस्थिति से पढ़ाई बाधित
प्रधान शिक्षिका की अनुपस्थिति से पढ़ाई बाधित धमौल. ढोढ़ा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर की प्रधान शिक्षिका के मनमानी पूर्ण रवैये के कारण विद्यालय के पठन-पाठन पर गहरा असर पड़ रहा है़ वहीं प्रधान शिक्षिका के इस व्यवहार को देख ग्रामीणों में आक्रोष है़ मामले के संबंध में ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षिका के विरूद्ध मोर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement