रोजगार सेवक को बनाया गया बंधक नारदीगंज. रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य किये मजदूरों ने शनिवार को मजदूरी भुगतान को लेकर रोजगार सेवक को घंटों बंधक बनाये रखा. मामला नारदीगंज पंचायत के दरियापुर आहर के निकट पईन की खुदाई से जुड़ा है. इसका योजना संख्या 01/2015 है. इस योजना के तहत प्राक्लित राशि दो लाख छह हजार का काम मजदूरों द्वारा किया गया है. विभाग द्वारा रुपये भुगतान में आनाकानी की जा रही है. शनिवार को पंचायत कार्यालय नारदीडीह में रोजगार सेवक रामाशीष प्रसाद पहुंचे, तो रामरति देवी, बिहारी मांझी, वसंती देवी, शम्फूलवा देवी, कमोद देवी, बेबी देवी आदि मजदूर पंचायत भवन में आ धमके. रुपये भुगतान के लिए बवाल मचाना शुरू कर दिया. बाद में रोजगार सेवक को बंधक बना लिया. इसी बीच पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. तब कहीं जाकर रोजगार सेवक ने राहत की सांस ली. रोजगार सेवक रामाशीष प्रसाद ने कहा कि जिले के सभी रोजगार सेवक अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये थे. इसी बीच सरकार ने सभी हड़ताली रोजगार सेवक को बरखास्त कर दिया था. फिलहाल पुन: बहाल कर दिया गया है. मेरे से प्रभार लेने में पीटीए निरंजन कुमार आनाकानी कर रहे हैं. वह मोबाइल भी रिसीव नहीं करते हैं. सोमवार को प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में अधिकारियों को प्रभार सौंप दिया जायेगा. इसके उपरांत मनरेगा के तहत कार्य किये मजदूरों का विभाग के माध्यम से रुपये का भुगतान किया जायेगा.
रोजगार सेवक को बनाया गया बंधक
रोजगार सेवक को बनाया गया बंधक नारदीगंज. रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य किये मजदूरों ने शनिवार को मजदूरी भुगतान को लेकर रोजगार सेवक को घंटों बंधक बनाये रखा. मामला नारदीगंज पंचायत के दरियापुर आहर के निकट पईन की खुदाई से जुड़ा है. इसका योजना संख्या 01/2015 है. इस योजना के तहत प्राक्लित राशि दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement