14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अभिशाप नहीं है नि:शक्तता

नवादा (नगर) : नि:शक्ता अभिशाप नहीं है. हमें इनको प्यार व सम्मान देने की जरूरत है. इनकी प्रतिभा किसी से कम नहीं. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहीं. अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप जला कर किया. बिहार […]

नवादा (नगर) : नि:शक्ता अभिशाप नहीं है. हमें इनको प्यार व सम्मान देने की जरूरत है. इनकी प्रतिभा किसी से कम नहीं. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी गोरख प्रसाद ने विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहीं. अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप जला कर किया. बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी प्रभाग द्वारा आयोजित समारोह में कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
जिले भर से आये लगभग तीन सौ से अधिक नि:शक्त छात्र-छात्राओं के बीच जलेबी दौड़, संगीत व पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रोह की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सबको प्रभावित किया. शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समावेशी शिक्षा के प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि सामान्य बच्चों के साथ विकलांग बच्चों के समावेशन को लेकर जिला समावेशी शिक्षा प्रभाग वर्ष 2010 से काम कर रहा है.
पढाई के साथ-साथ विकालंग बच्चों को खेल-कूद, गायन, वादन, पेंटिंग व अन्य क्षेत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए विभाग द्वारा हर संभव मदद किया जाता है. आज प्रतिवर्ष लगभग तीन-चार सौ विकलांग बच्चों को विभिन्न स्कूलों में नामांकन करा कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ डॉ राम कुंवर राम ने कहा कि विकलांग बच्चे के प्रतिभा को निखारने का काम समावेशी शिक्षा के द्वारा किया जा रहा है. सर्वशिक्षा अभियान इसे एक प्रकल्प के रूप में प्रोत्साहित कर रही है.
पेंटिंग में चांदनी व राहुल ने किये कमाल
बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी प्रभाग द्वारा पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के विकलांग बच्चों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. जिला स्तर पर सफल चार बच्चों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था. दो व तीन दिसंबर को पटना में हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय चकवाय की छात्रा चांदनी कुमारी ने बालिका वर्ग पेंटिंग में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं नगर मध्य विद्यालय के राहुल कुमार ने बालक वर्ग पेंटिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला को गौरवांन्वित किया है. वहीं संगीत प्रतियोगिता में रजौली के नीतू कुमारी ने पुरस्कार जीता है.
यानी जिला के चार प्रतिभागियों में से तीन ने राज्य स्तर पर पुरस्कार हासिल कर जिला का मान बढ़ाया है. इधर, शिक्षा विभाग द्वारा आयाजित कार्यक्रम में अस्थी व श्रवण नि:शक्त बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया. पूरी तरह शारीरिक विकलांग अभ्यास मध्य विद्यालय के गुलशन कुमार व डे-केयर सेंटर के सूरज कुमार को व्हील चेयर दिया गया. जबकि, पैरों से विकलांग 10 बच्चों को वैशाखी दी गयी. सुनने की तकलीफ वाले 45 बच्चों को श्रवण यंत्र मुफ्त में बांटा गया. बच्चों का सहायक उपकरण देने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है़
जलेबी दौड़ में मुकेश रहा प्रथम
अभ्यास मध्य विद्यालय में हुए जलेबी दौड़ कार्यक्रम में बालक वर्ग में प्रथम स्थान मुकेश कुमार द्वितीय स्थान नीतीश कुमार तथा तृतीय स्थान रोहित कुमार ने प्राप्त किया. वहीं, बालिका वर्ग में कारी कुमारी को प्रथम, पम्मी को द्वितीय व प्रियंका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
गायन प्रतियोगिता में दृष्टिहीन राहुल कुमार ने प्रथम स्थान, जबकि पैर से विकलांग रोहित कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विकास कुमार तृतीय स्थान पर रहा. पेंटिंग में विकलांग बच्चों की कलाकारी देखते ही बन रही थी. पहाड़, जंगल, ताजमहल, छोटा भीम, स्पाइडर मैन बाल गणेश, हवेली जैसे कई आकर्षक पेंटिंग बच्चों ने बनाये. बच्चों को कार्ड बोर्ड पर एक घंटे में पेंटिंग बनानी थी, जिसमें नारदीगंज की नैंसी का बनाया गया बाल गणेश को प्रथम पुरस्कार मिला.
नरहट के मुकेश कुमार के बनाये स्पाइडर मैन को द्वितीय पुरस्कार तथा रोह के सौरभ को छोटा भीम बनाने के लिए तीसरा पुरस्कार मिला. नीतीश, रिया, पूनम, गौरी, सुलेखा, मनीष रंजन आदि की पेंटिंग भी लाजवाब लगी.कार्यक्रम में सभी सफल विकलांग छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र दिया गया. इसके अलावे सभी कार्यक्रम में शामिल नि:शक्त बच्चों को पढाई करने के लिए स्कूल बैग, कलम व कॉपी भी मुफ्त में बांटा गया.
कार्यक्रम में सर्वशिक्षा अभियान के पीइओ अमरेंद्र कुमार मिश्रा, सदर प्रखंड बीईओ, अनिल कुमार शर्मा, अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्कर कुमार अरुण, शिक्षक अवधेश कुमार, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय के महेश कुमार, राकेश रोशन अम्बष्ठा, प्रखंड साधन सेवी राजेश कुमार, आनंद कुमार आदि मौजूद थे. मंच का संचालन मृत्युंजय कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें