कौआकोल . ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा द्वारा संचालित सूत कताई परियोजना के तहत क कौआकोल प्रखंड परिसर में ट्राइसेम योजना से निर्मित भवन में 1997 से सूत कताई का कार्य आरंभ किया गया है.
इस कार्य में 25 महिलाएं सूत कताई में लगी हैं. यहां कॉटन एवं रेशम सूत का निर्माण किया जाता है. इन महिला कतीनों को गुंडी के हिसाब से मजदूरी दी जाती है. सूत कताई कर रही महिलाओं को प्रति दिन 50 से 70 रुपये मिलते हैं. इतने कम रुपये में दोनों टाइम का चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा है. फिर भी इन महिलाओं द्वारा यह कार्य बखूबी किया जा रहा है.