13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को बताये गये पैदावार की विशेषता

किसानों को बताये गये पैदावार की विशेषता फसल कटाई दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन रजौली शुक्रवार को रजौली पूर्वी पंचायत के नावाडीह गांव में फसल कटाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पायोनीर बीज कंपनी द्वारा किसान को सरकार द्वारा अनुदानित मूल्य पर प्राप्त बीज पायोनीर 27 पी 31 संकर धान की कटाई दिवस […]

किसानों को बताये गये पैदावार की विशेषता फसल कटाई दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन रजौली शुक्रवार को रजौली पूर्वी पंचायत के नावाडीह गांव में फसल कटाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पायोनीर बीज कंपनी द्वारा किसान को सरकार द्वारा अनुदानित मूल्य पर प्राप्त बीज पायोनीर 27 पी 31 संकर धान की कटाई दिवस तथा एक ही खेत में लगे अन्य कंपनी के धान की भी कटाई की गयी. दोनों की कटाई-पिटाई की गयी. इसमें 27 पी 31 संकर धान का प्रति एकड़ छह क्विंटल 87 किलोग्राम अधिक पैदावार प्राप्त हुआ. दूसरे किस्म के बीज में काफी अंतर देखा गया. इस आयोजन के मौके पर कंपनी के अधिकारी(ट्रेटरी इंचार्ज) अंजनी कुमार ने पायोनियर 27 पी 31 संकर धान में समय की बचत के साथ ही अधिक वजनदार दाना होने के अंतर को बताया. वहां मौजूद किसानों के प्रश्नों का माकूल जवाब ट्रेटरी ने दिया . पायोनियर 27 पी 31 के पैदावार एवं दिखाये गये विषेषताओं से किसान काफी प्रभावित हुए. अगले सीजन में 27 पी 31 की अधिक खेती करने का फैसला किया . इस मौके पर कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि पंकज कुमार, गौतम कुमार तथा किसान संदीप कुमार, द्वारिका प्रसाद, विनोद प्रसाद सिंह, परमेश्वर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें