तीन महीने से लापता हैं दो लड़कियां बाल कल्याण समिति की पहल पर दर्ज हुआ मामला पुलिस नहीं जुटा पायी है कोई सुरागवारिसलीगंज. गौरक्षणी मुहल्ले से दो लड़कियां विगत तीन महीने से लापता हैं. जिन बेटियों का सुंदर भविष्य गढ़ने के लिए मां बाप सैकड़ों मील दूर घर बार छोड़कर रोजी रोटी कमाने आये थे. उनके गुम हो जाने से इनका सपना टूट सा गया है. बच्चियों के लापता होने से मां बाप दर दर घूम कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के निकसपुर गांव के रहनेवाले उपेंद्र साह अपने परिवार के साथ जोवारी जी के मकान में जुलाई 2015 से किराये पर रह रहे थे. जब दंपती अगस्त में अपने गांव निकसपुर गये, तब 21 अगस्त को उनकी दोनों बेटियां 15 वर्षीया रागिनी व 13 वर्षीय रागमनी बिना बताये घर से निकल गयी. इसके बाद से ही दोनों लापता है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव नयन की पहल पर वारिसलीगंज थाने में 27 अगस्त को इस बाबत कांड संख्या 243/15 दर्ज किया गया. परंतु, पुलिस अब तक सुराग के अभाव में दोनों लड़कियों को ढूंढ़ पाने में विफल रही है. दंपती द्वारा मोबाइल कॉल डायरेक्टरी से निकाली गयी जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों लड़कियां शेखपुरा जिले के मखदुमपुर मुहल्ला निवासी पवन कुमार व कौशल यादव से बात करती थी. बाल कल्याण समिति को दिये गये आवेदन में इन मोबाइल नंबरों का जिक्र किया गया है. बावजूद पुलिस अभी तक निश्चित परिणाम तक नहीं पहुंच पायी है. न ही कोई उचित कार्रवाई की गयी है. जानकारी के अनुसार, उपेंद्र साह ठेले पर पॉपकार्न बेचने का काम करते हैं. संतान में मात्र उनकी दो बेटियां है, जो लापता है. निर्धन दंपती दु:ख व चिंता में डूबे हैं. हालांकि, उपेंद्र साह की पत्नी सीता देवी ने डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन से न्याय की गुहार लगायी है. गुरुवार को जनता दरबार में पहुंचीं सीता देवी कातर दृष्टि से सभी आने जाने वालों से विनती कर उनकी बेटियों की सकुशल वापसी को लेकर मिन्नते करती नजर आयीं. क्या कहते हैं थानाध्यक्षकांड को लेकर अनुसंधान जारी है. अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एक ही परिवार की दो लड़कियां एक साथ लापता है. इससे प्रेम प्रसंग का मामला भी नहीं बनता किसी प्रकार कोई हादसा भी नहीं हुआ है. लगता है लड़कियां आपस में सलाह मशविरा कर घर से निकली है. इनके पास मोबाइल भी नहीं है. इससे की ट्रेस आउट भी किया जा सके.संजय कुमार, थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज
तीन महीने से लापता हैं दो लड़कियां
तीन महीने से लापता हैं दो लड़कियां बाल कल्याण समिति की पहल पर दर्ज हुआ मामला पुलिस नहीं जुटा पायी है कोई सुरागवारिसलीगंज. गौरक्षणी मुहल्ले से दो लड़कियां विगत तीन महीने से लापता हैं. जिन बेटियों का सुंदर भविष्य गढ़ने के लिए मां बाप सैकड़ों मील दूर घर बार छोड़कर रोजी रोटी कमाने आये थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement