13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी

प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी रिजल्ट जानने को लेकर हो रहे बेकरारसबको है आठ नवंबर का इंतजारप्रतिनिधि, नवादा (नगर)मतगणना का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है. वैसे ही प्रत्याशियों के दिल की धड़कने बढ़ने लगी है. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. ऐसे हालात में कोई भी प्रत्याशी यह […]

प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी रिजल्ट जानने को लेकर हो रहे बेकरारसबको है आठ नवंबर का इंतजारप्रतिनिधि, नवादा (नगर)मतगणना का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है. वैसे ही प्रत्याशियों के दिल की धड़कने बढ़ने लगी है. जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. ऐसे हालात में कोई भी प्रत्याशी यह तय नहीं कर पा रहा है कि जीत का सेहरा किस के सिर बंधेगा. रजौली विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार अर्जुन राम व महागंठबंधन के प्रत्याशी प्रकाश वीर के बीच सीधा मुकाबला है. हार-जीत को लेकर चर्चा, तो हो रही है, लेकिन कोई भी स्पष्ट रूप से जीत का दावा नहीं कर पा रहा है. इसी प्रकार से हिसुआ में भाजपा से दो बार विधायक रहे अनिल सिंह का मुकाबला किंग मेकर कहे जानेवाले जदयू के प्रत्याशी कौशल यादव के साथ है. नवादा विधान सभा क्षेत्र में कहने को तो 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला राजद के राजबल्लभ प्रसाद यादव व एनडीए प्रत्याशी इंद्रदेव कुशवाहा के बीच ही है. गोविंदपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण यहां का माहौल और भी रोचक हो गया है. जीत-हार के दावे करने में प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी लगे हुए हैं. लेकिन, अंतिम फैसला तो अब कल ही आयेगा. वारिसलीगंज में दो बार जदयू के विधायक रहे प्रदीप महतो व सरदार अखिलेश सिंह की पत्नी व भाजपा उम्मीदवार अरुणा देवी के बीच है. मतगणना के समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है प्रत्याशी व उनके समर्थकों के दिल की घड़कने बढ़ती जा रही है. प्रत्याशियों के लिए शनिवार की रात काटना मुश्किल होता दिख रहा है. कई प्रत्याशी मतगणना के पहले भगवान की शरण में पूजा पाठ करने में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें