बकाया भुगतान नहीं होने पर देंगे धरना जिला साक्षरता प्रेरक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय नवादा (नगर)जिला साक्षरता प्रेरक संघ की बैठक कार्यालय में रविवार को जिला अध्यक्ष महेश भाई पटेल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पांच प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. इसमें 16 महीनों से लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने तथा 42 महीने से कार्यालय व्यय की राशि का भुगतान नहीं होने के खिलाफ समाहरणालय के निकट धरना देने की योजना बनायी गयी. बैठक में संविदा कर्मियों ने प्रेरक समन्वयकों की सूची भेजने, वोटर जागरूकता अभियान की राशि पंचायत लोक साक्षरता समिति में भेजने, महापरीक्षा के बकाया राशि का भुगतान करने, पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों पर पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराने जैसी मांग उठायी गयी. बैठक में साक्षरता कर्मियों ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत नौवीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा वोलेंटियर टीचर (वीटी) के रूप में असाक्षरों को शिक्षित किया जाता है. लेकिन, विद्यार्थियों को मैट्रिक परीक्षा में 10 अंक अधिक देने का लाभ स्कूलों के शिक्षकों द्वारा दूसरे विद्यार्थियों को दे दिया जाता है. इससे भी साक्षरता कार्य के प्रति रुचि घट रही है. बैठक में अमरेंद्र कुमार, अमन कुमार, वीरेंद्र कुमार, शैलेंद्र मांझी, देवेंद्र प्रताप सिन्हा, दीपक कुमार, उमेश कुमार, संजय कुमार, चंचला कुमारी, साधना कुमारी व डॉ रजनी कांत पांडेय आदि लोगों उपस्थित थे.
बकाया भुगतान नहीं होने पर देंगे धरना
बकाया भुगतान नहीं होने पर देंगे धरना जिला साक्षरता प्रेरक संघ की बैठक में लिया गया निर्णय नवादा (नगर)जिला साक्षरता प्रेरक संघ की बैठक कार्यालय में रविवार को जिला अध्यक्ष महेश भाई पटेल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पांच प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. इसमें 16 महीनों से लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement