नवादा : गया–किऊल रेलखंड के नवादा रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने एक युवक को ट्रॉली अटैची चोरी कर लेकर भागते हुए धर दबोचा. जानकारी के अनुसार, गया–किऊल सवारी गाड़ी ट्रेन संख्या-53623 डाउन नवादा स्टेशन पर रुकी थी.
इसी क्रम में मोहम्मद ग्यास खां उर्फ सरफराज गाड़ी से उतर कर दूसरे व्यक्ति का ट्रॉली अटैची लेकर भाग रहा था. स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस के जवानों ने धर दबोचा.