17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगरमच्छ करेगा राक्षसों का संहार

नवादा कार्यालय : सप्तमी तिथि को पट खुलते ही देवी दुर्गा के विशाल व रौंद्र रूप का दर्शन भक्तजनों को होगा. शेर पर सवार माता दैत्य महिषासुर का संहार करते दिखेंगी. माता का क्रोध से लाल चेहरा व संहारकारी रूप को देख भक्त रोमांचित हो उठेंगे. माता लक्ष्मी, सरस्वती व विघ्नहर्ता गणेश के साथ देव […]

नवादा कार्यालय : सप्तमी तिथि को पट खुलते ही देवी दुर्गा के विशाल व रौंद्र रूप का दर्शन भक्तजनों को होगा. शेर पर सवार माता दैत्य महिषासुर का संहार करते दिखेंगी. माता का क्रोध से लाल चेहरा व संहारकारी रूप को देख भक्त रोमांचित हो उठेंगे. माता लक्ष्मी, सरस्वती व विघ्नहर्ता गणेश के साथ देव सेनापति कार्तिकेय की विशालकाय प्रतिमा भी एक रणसंग्राम का दृश्य प्रस्तुत करती नजर आयेगी.

सुर-असुर का संग्राम अपने में अनोखा दिखेगा. साथ ही मगरमच्छ राक्षसों के वध के लिए प्रकट होगा. मगरमच्छ की कलात्मक प्रस्तुति खास होगी. यह बातें बिहारशरीफ के मूर्तिकार संजय कुमार ने बतायी. मूर्ति बनाने में जुटे कलाकार माता दुर्गा की 15 फुट ऊंची प्रतिमा व सिंहासन जैसा पृष्ठ भाग बनाने में लगे हैं. देव प्रतिमाओं का मुख आभा मंडल से परिपूर्ण होगा. शहर के नारदीगंज रोड, स्थित गढ़ पर की श्री आदर्श दुर्गा पूजा समिति इस साल भी विशाल, भव्य व आकर्षक देव प्रतिमाओं की प्रस्तुति कर जिले में अव्वल आने के लिए प्रयास कर रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि 1983 से गढ़ पर स्थित देवालय में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है. मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण विशाल पंडाल बनाने में दिक्कत आती है. पूजा स्थल पर मुख्य मार्ग को आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था कर सजाया जाता है. प्रवेश स्थल पर जगमगाते एलइडी लाइटों की बड़ी सी फाटक बनायी जाती है.

रौशनी की लंबी झालरदार लाइट से पेड़ों पर खूबसूरत सजावट होती है. भक्तों को आकर्षित करती मधुर आवाज में उद्घोषणा भी की जाती है. समिति के कोषाध्यक्ष विकास कुमार तथा मुकेश कुमार ने बताया कि मुहल्लेवासी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर पूजा आयोजन में हिस्सा लेते है और अपनी शक्ति के अनुसार सहयोग करते है. समिति के सचिव विश्वास कुमार, 25 स्वयंसेवक कार्यकर्ता के साथ मेला प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था संभालते है.

पूजा समिति के संयोजक अमित कुमार ने बताया कि पूजा समिति सामाजिक सामंजस्य तथा आपसी भाईचारा के तहत पूजा का आयोजन करती है. शहर के सभी दुर्गा पूजा समितियों के साथ आपसी प्रबंधन बनाकर मेला का वृहद आयोजन होता है. महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए खास व्यवस्था की जाती है. श्री दुर्गा पूजा समिति की कार्यकारिणी व क्षेत्र के नागरिक पूरी श्रद्धा व आस्था से पूजा की तैयारी में जुटी है. पूजा आयोजन में लागत (रुपये में)पंडाल निर्माण®50,000मूर्ति निर्माण®45,000लाइटिंग®40,000पूजा व अन्य खर्च®50,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें