नवादा कार्यालय : शहर में इन दिनों बाइक की डिक्की तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गये हैं. बाजार, कोर्ट, अस्पताल परिसर आदि स्थानों पर खड़े किये गये बाइक की डिक्की को तोड़ कर चोरी किये जाने की घटना बढ़ गयी है. बुधवार को कोर्ट के समीप खड़ी कई बाइकों की डिक्की तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
गौरतलब है कि कोर्ट के गेट के समीप ही अंदर प्रवेश करनेवाले लोगों की जांच के लिए सुरक्षा बल ड्यूटी आवर में तैनात रहते हैं. इसके बाद भी चोरों द्वारा डिक्की तोड़ने व बाइक चुराने जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने एसपी से कोर्ट के समीप खड़े वाहनों की सुरक्षा के प्रति ध्यान देने की मांग की है व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की अपील की है.