नवादा : बिहार विधानसभा में शून्यकाल में जिले की समस्याओं पर उठाये गये सवालों की जांच करने के लिए शून्यकाल समिति रविवार को नवादा पहुंची. परिसदन में शून्यकाल समिति के अध्ययन दल– दो के संयोजक सह तरैया विधायक जनक सिंह, नौतन विधायक मनोरमा प्रसाद, ओबरा विधायक सोमप्रकाश सहित कई विधायकों ने जांच के पहले पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
संयोजक ने बताया कि इस जिले के 29 विभागों से संबंधित 90 सवाल पूछे गये, जिसकी जांच की जा रही है. पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उसके निदान व कमियों का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों का निरीक्षण भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक अर्थ और हैंड नहीं रहेगा, तब तक चाहे जो भी पार्टी हो विकास नहीं कर सकती है. उन्होंने बताया कि वारिसलीगंज विधायक प्रदीप कुमार ने शून्य काल में 42 प्रश्न पूछे व रजाैली विधायक कन्हैया कुमार ने 13 प्रश्न पूछे.
इसके अलावा संयोजक जनक सिंह ने 10, दिनेश कुमार ने चार प्रश्न सहित अलग–अलग विधायकों ने सवाल किया था. इसी की सूची बना कर निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को पत्रकार वार्ता कर निरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. मौके पर मोहन सिंह चंद्रवंशी, इंद्रदेव कुशवाहा आदि मौजूद थे.