नवादा (सदर): प्यार अंधा होता है. प्यार में प्रेमी युगल मां-बाप, समाज, परिवार, घर-द्वार, ऊंच-नीच व उम्र की दूरियां भी भूल जाते हैं. याद रहता है तो सिर्फ प्यार. कुछ इसी तरह के एक ही गांव के दो मामले सामने आये हैं. रविवार को मिला रूपौ थाना के फुलडीह गांव के 17 व 15 वर्ष की दो युवतियां अपने प्रेमी बबलू कुमार व राजू कुमार के साथ पिछले 28 मई को घर से फरार हो गये. दोनों प्रेमी बबलू व राजू फुलडीह गांव के ही रहने वाले हैं.
आश्चर्य की बात तो यह है कि दोनों प्रेमी युगल एक साथ घर से मुंबई चले गये. दोनों प्रेमिकाओं ने महिला थाने में बताया कि मुंबई पहुंचते ही परिजनों द्वारा शादी कराने का झांसा देकर यहां बुलाया गया. यहां आने पर दोनों प्रेमी को रूपौ थाने में पुलिस ने हाजत में बंद कर दिया. प्रेमिकाओं को महिला थाने में पूछताछ के लिए लाया गया. प्रेमिकाओं ने बताया कि हमलोग एक -दूसरे से पिछले तीन-चार साल से प्यार करते आ रहे हैं.
फिलहाल दोनों प्रेमिकाएं अपने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कहती हैं. दिलचस्प तो यह है कि दोनों प्रेमी बालिग व प्रेमिकाएं नाबालिग हैं. फिलहाल इन दोनों का मेडिकल जांच व कोर्ट में बयान दर्ज होना बाकी है. महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों लड़कियों को सुरक्षा व सहायता के लिए थाने में रखा गया है. इधर, रूपौ थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेमिका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों प्रेमी को जेल भेजा गया है.