नवादा कार्यालय: शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव से दो किलोमीटर दक्षिण आहर के समीप गांव के ही 30 वर्षीय युवक शंभु प्रसाद का शव मिला. इसके विरोध में गांववालों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. युवक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
देदौर में युवक की हत्या
नवादा कार्यालय: शनिवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव से दो किलोमीटर दक्षिण आहर के समीप गांव के ही 30 वर्षीय युवक शंभु प्रसाद का शव मिला. इसके विरोध में गांववालों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. युवक के पिता ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी […]
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह देदौर के लोगों ने आहर के समीप शंभु प्रसाद का मिट्टी से सना हुआ शव देखा. सूचना पर शंभु के पिता, परिजन व गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और विरोध जताते हुए एनएच-31 को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. लोगों युवक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
लोगों ने बताया कि शंभु के पास तीन-चार कट्ठा जमीन है, जिसे गांव के दबंग हड़पना चाहते हैं. हो सकता है जमीन को लेकर ही उसकी हत्या कर दी गयी हो. सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थाने के इंस्पेक्टर राकेश रंजन व बीडीओ प्रभाकर सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. बीडीओ ने शंभु की पत्नी मनीता देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक एक मजदूर था. इसलिए उसे बिहार शताब्दी कामगार योजना के तहत भी एक लाख रुपये का लाभ दिलाने का प्रयास होगा. इसके बाद गांववालों ने जाम हटाया. इधर, मुफस्सिल थाने में युवक के पिता देव शरण प्रसाद ने देदौर गांव के भोनू यादव, इनो यादव, बबलू यादव व कारू यादव के खिलाफ बेटे की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस संबंध में मुफस्सिल थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक डेढ़ साल से मुंबई में मजदूरी करता था. इन दिनों घर आया था और एक खैनी दुकान में मजदूरी करता था. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार, शंभु प्रसाद पैंट में ही शौच किये हुए था. यह दो परिस्थितियों में हो सकता है. पहला गला दबा कर हत्या करने पर और दूसरा लू लगने पर. फिलवक्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement