12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपी कॉलेज में एमएड की पढ़ाई

मोहनिया (सदर): शिक्षा के क्षेत्र में जिला में अपनी अलग पहचान बना चुका मोहनिया का एमपी कॉलेज उच्च शिक्षा की ओर निरंतर अग्रसर है. आगामी वर्ष 2016 में एमएड व डीएड की पढ़ाई शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा नेशनल टीचर काउंसिल ऑफ एजुकेशन (एनसीटीइ) के रीजनल […]

मोहनिया (सदर): शिक्षा के क्षेत्र में जिला में अपनी अलग पहचान बना चुका मोहनिया का एमपी कॉलेज उच्च शिक्षा की ओर निरंतर अग्रसर है. आगामी वर्ष 2016 में एमएड व डीएड की पढ़ाई शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा नेशनल टीचर काउंसिल ऑफ एजुकेशन (एनसीटीइ) के रीजनल ऑफिस भुनेश्वर को सुरक्षा कोष के लिए 24 लाख एवं इंस्पेक्शन शुल्क के रुप में तीन लाख यानी कुल 27 लाख रुपये जमा करा दिया है. एमएड के लिए कोड इआरसीएपीपी 2515 एवं डीएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) के लिए कोड इआरसीएपीपी 2527 प्राप्त हो गया है. बिहार सरकार द्वारा शुक्रवार की देर शाम कॉलेज को एनओसी भी प्राप्त हो गया है.
जिले का पहला होगा एमएड व डीएड कॉलेज : निरंतर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार की दूरभाषी सोच का यह परिणाम है कि जिला में पहली बार एमपी कॉलेज में एमएड व डीएड की पढ़ाई अगले वर्ष से शुरू होने जा रही है. अब जिले के प्रतिभावान उन छात्र-छात्राओं को पटना-बनारस नहीं जाना पड़ेगा जो उक्त शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं.
तैयार है तीन मंजिला भवन : कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश कर लगभग 150 मीटर आगे बढ़ते ही स्थित राणा प्रताप की प्रतिमा के बगल में 42 हजार एसक्वायर फुट में बना तीन मंजिला भवन शिक्षण कार्य प्रारंभ होने की राह देख रही है जो अब जल्द ही पूरा हो जायेगा. इसी तीन मंजिला भवन में नये शिक्षण सत्र में नया कोर्स एमएड व डीएड का पठन-पाठन शुरू होगा.
जनवरी 2016 में शुरू होंगे टेस्ट व एडमिशन : चालू वर्ष के अक्तूबर या नवंबर में एनसीटीइ के पदाधिकारी भवन आदि व्यवस्था की जांच करने एमपी कॉलेज आयेंगे. इसके बाद नये वर्ष के जनवरी माह में एमएड व डीएड के लिए आनेवाले इच्छुक छात्र-छात्राओं का प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. प्रवेश परीक्षा पास करनेवाले छात्र-छात्रओं का एडमिशन भी जनवरी माह में ही किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें