13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनेगा ककोलत

नवादा (नगर): जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल ककोलत के विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने ककोलत को अंतरराष्ट्रीय मानक के पर्यटन स्थल बनाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने कहा […]

नवादा (नगर): जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल ककोलत के विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया.

उन्होंने ककोलत को अंतरराष्ट्रीय मानक के पर्यटन स्थल बनाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने कहा कि ककोलत के सौंदर्यीकरण के लिए जितने रुपये की जरूरत होगी सरकार देगी. उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारियों को चेतावनी के लहजे में कहा कि ककोलत के विकास व सौंदर्यीकरण के काम में तेजी लायें. गौरतलब है कि कलोकत के विकास के लिए डीएम के प्रयास से रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. वन विभाग इसको ककोलत के विस्तार व सौंदर्यीकरण पर कर रहा है.

प्रभारी मंत्री श्याम रजक भी ककोलत के सौंदर्यीकरण के लिए काफी गंभीर दिखे. उन्होंने कहा कि अगली बार जब नवादा आयेंगे तो ककोलत में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यो का जायजा लेंगे.

विद्युतीकरण का काम असंतोषजनक

प्रभारी मंत्री ने जिले के सभी लक्षित गांवों तक हर हाल में सितंबर माह तक बिजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्युतीकरण कार्यो के प्रति असंतोष व्यक्त किया. कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की प्रगति जिले में काफी कम है.

मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की है कि बिजली में सुधार नहीं होगा, तो वोट नहीं मांगने जायेंगे. सरकार जब सारे संसाधन उपलब्ध करा चुकी है, तो निर्माण कार्य जल्द पूरा होना चाहिए. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों व विद्युतीकरण के कार्य में कार्यरत एजेंसी के प्रतिनिधियों को प्रत्येक महीने के लक्ष्य व कार्य योजना की रिपोर्ट डीएम को देने को कहा.

अच्छे पार्क की हो व्यवस्था

शहर में बेहतर पार्क बनाने पर प्रभारी मंत्री ने जोर दिया. उन्होंने कहा कि स्थल का चयन कर बड़ा व बेहतर पार्क का निर्माण कराया जाये. ताकि, लोग सुबह-शाम इसका लुत्फ उठा सके. उन्होंने डीएम को निर्देश दिया कि भूमि का चयन जल्द से जल्द करें. सरकार पार्क निर्माण में जितनी राशि की आवश्यकता होगी, उपलब्ध करायेगी. शहर मे पार्क का नहीं होना अच्छी बात नहीं है.

खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं

मंत्री ने खाद्यान्नों के वितरण व उठाव की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक डीलर दुकान में उपभोक्ताओं की सूची लगाये. यह सुनिश्चित करें कि डोर स्टेप डिलिवरी के तहत दुकानदारों को कितना अनाज मिला इसकी सूचना एसएमएस द्वारा की जाये.

14 तक बने शौचालय

बैठक में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को समाहरणालय में बनाये जा रहे चौदह शौचालयों को 14 मई तक बना कर तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें