नवादा/लखीसराय/सीतामढी: बिहार के नवादा, लखीसराय और सीतामढी जिलों में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य घायल हो गये हैं. नवादा जिला के नारदीगंज थाना अंतर्गत महादेव मोड़ के पास बीती रात गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक और बारातियों को ले जा रही एक बोलेरो जीप की सीधी टक्कर में जीप पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य घायल हो गये.
पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में अजित यादव, उपेंद्र चौहान, श्यामसुन्दर चौहान, बृजनन्दन चौहान शामिल हैं जो कि 30 से 45 वर्ष आयु के हैं. उन्होंने बताया कि नारदीगंज थाना अन्तर्गत महादेव मोड़ के समीप उक्त ट्रक और बोलेरो जीप के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद जीप सड़क किनारे एक कच्चे मकान में जा घुसी तथा ट्रक सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया.
पांडेय ने बताया कि इस हादसे के कारण जीप पर सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि इस हादसे में जीप पर सवार तीसरे गंभीर रुप से घायल व्यक्ति की नवादा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तथा चौथे गंभीर रुप से घायल व्यक्ति की बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में दम तोड़ देने से मौत हो गयी. उक्त बलेरो जीप कोनियापुर गांव से नारदीगंज थाना क्षेत्र में बारात लेकर जा रही थी. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है और हादसे में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है.
वहीं, लखीसराय जिले के हलसी थाना अन्तर्गत कैंडी गांव के निकट आज सुबह एक पिकअप वैन और एक मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मरने वालों के नाम मिंटू कुमार (22) एवं उमाकांत प्रसाद (23) हैं जबकि इस हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति अशोक कुमार का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। उक्त पिकअप वैन लखीसराय से सिंकदरा की ओर जा रही थी और मोटरसाइकिल पर सवार लोग कैंडी गांव से लखीसराय जिला मुख्यालय जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये पड़ोसी जिला मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे के बाद पिकअप वैन का चालक अपने वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. सीतामढी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना अंतर्गत कोडलहिया गांव के समीप आज सुबह एक ट्रक के एक मोटरसाइकिल में ठोकर मार देने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये.
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) एम एन उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-77 पर हुए उक्त हादसे में मरने वालों के नाम राजन कुमार (24) एवं मोहम्मद वसीम (26) हैं और वे सीतामढी जिले के बेलसंड थाना अन्तर्गत पचनौर गांव के निवासी थे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति मुकेश को इलाज के लिए पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये सीतामढी सदर अस्पताल भेज दिया है.