नवादा कार्यालय : अनुसूचित जाति व महादलितों की समस्याओं को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा व महादलित मंच ने बुधवार को प्रजातंत्र चौक के पास धरना दिया. मंच के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राजवंशी ने कहा कि प्रदेश सरकार महादलितों को ठग रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के शासन काल में हुई घोषणाओं को रद्द कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महादलितों का अपमान कर रहे हैं. अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजवंशी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति व महादलित सामूहिक रूप से वर्तमान प्रदेश सरकार के खिलाफ काम करेंगे. धरना को भाजपा से जुड़े कई मंच मोरचा के लोगों ने भी संबोधित किया. इसके बाद 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा गया.