Advertisement
बंद रहे जिले के सभी बीमा कंपनियों के कार्यालय
विदेशी पूंजी निवेश के विरोध में उठाया कदम नवादा कार्यालय : देश में विदेशी पूंजी निवेश के विरोध में बीमा कंपनियों ने सोमवार को अपना कार्यालय बंद रखा. इस दौरान जिले में कार्यरत बीमा कंपनियों की शाखाएं बंद रही. उसमें काम करने वाले कर्मचारी कार्यालय के द्वार पर खड़े होकर विरोध जताते रहे. इस बंद […]
विदेशी पूंजी निवेश के विरोध में उठाया कदम
नवादा कार्यालय : देश में विदेशी पूंजी निवेश के विरोध में बीमा कंपनियों ने सोमवार को अपना कार्यालय बंद रखा. इस दौरान जिले में कार्यरत बीमा कंपनियों की शाखाएं बंद रही. उसमें काम करने वाले कर्मचारी कार्यालय के द्वार पर खड़े होकर विरोध जताते रहे.
इस बंद में नेशनल इंश्योरेंश कंपनी, ओरियंटल इंश्योरेंश कंपनी, जीवन बीमा निगम के कर्मचारी शामिल थे. सभी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने बताया कि बीमा कंपनियों में विदेशी पूंजी निवेश लागू होने पर देश का पैसा बाहर जायेगा.
इसका असर रोजगार पर भी पड़ने की संभावना है. मौके पर बीमा कंपनी से जुड़े कपिलदेव प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे. इधर, भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़ी कमेटी के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बीमा के क्षेत्र में विदेशी पूंजी निवेश के विरोध में आमरण अनशन की शुरुआत की है. मौके पर सुशील कुमार, सुरेंद्र कुमार, कौशल किशोर व विजय कुमार भारती आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement