हिसुआ : शनिवार की देर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई बाइक दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गये. जिसमें से दो की हालत चिंताजनक है. हिसुआ पीएचसी से दोनों को नवादा रेफर कर दिया गया है. नवादा से उन्हें पटना रेफर कर दिये जाने की भी जानकारी मिल रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, हिसुआ-राजगीर पथ पर दयाली बिगहा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार हिसुआ, डोमन बिगहा निवासी चंद्रमौली सिंह का बेटा छोटे लाल कुमार व फतेहपुर (नरहट) निवासी रमेश सिंह का बेटा रोहित कुमार जख्मी हो गया. दोनों को हिसुआ पीएचसी लाया गया, जहां से नवादा रेफर किया गया, वहां से भी पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रोहित की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. दूसरी बाइक पर सवार युवक बिहारशरीफ का रहने वाला था. उसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है.
सूचना मिलने पर एसआइ दिलीप कुमार सिंह, एसआइ योगेंद्र सिंह सहित पुलिस बल ने दोनों बाइक को उठावा कर थाना लाये. इधर, दूसरी घटना में हिसुआ-नवादा पथ पर केशोपुर पेट्रोल पंप के समीप हुई. इसमें तेज गति से नवादा की ओर से आ रहे बाइक चालक ने गांव के कालो राजवंशी के अधेड़ पुत्र रामा राजवंशी को रौंद डाला, इस घटना में रामा राजवंशी का दोनों पैर क्षतिग्रस्त हो गया. असंतुलित बाइक सड़क पर दूर तक घसीटती चली गयी. बाइक सवार अज्ञात युवक भी जख्मी हुआ. गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया पर लोगों के ही समझाने बुझाने पर छोड़ दिया.
छूटते ही बाइक सवार बाइक छोड़ कर भाग निकला. तीसरी तीसरी घटना हिसुआ-गया पथ के उमरांव बिगहा गांव के पास हुई. इसमें उमरांव बिगहा निवासी एडवोकेट बाबूलाल चौहान जख्मी हो गये. वह बाइक से हिसुआ लौट रहे थे. बाइक में डंपर ने ठोकर मार दिया. उनका इलाज भी पीएचसी हिसुआ में कराया गया. केशोपुर पेट्रोल पंप के पास से भी बाइक को लाने और आगे की प्रक्रिया में एसआइ दिलीप कुमार, योगेंद्र झा, अजय कुमार झा, केपी यादव सहित पुलिस बल और सैप के जवान जुटे थे. गौरतलब हो कि शुक्रवार को ही हिसुआ-नवादा पथ के बलियारी गांव के समीप बाइक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन की मौत हुई थी.