हिसुआ : हिसुआ–नवादा पथ पर पुलिस लाइन के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में हिसुआ व मेसकौर निवासी पत्रकार सर्वेश कुमार गौतम व प्रेम कुमार घायल हो गये. इलाज को पीएचसी हिसुआ लाया गया. जहां से इलाज के बाद अब इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, दोनों रात को नवादा से हिसुआ लौट रहे थे. बोलेरो व बैलगाड़ी एक साथ सामने आ जाने से संतुलन बिगड़ गया और दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गये. नवादा जिला पत्रकार संगठन के अधिकारियों ने सोमवार को उनके आवास पर जाकर उनका हाल लिया. विदित हो कि प्रेम कुमार संगठन के पूर्व अध्यक्ष और सर्वेश कुमार गौतम संगठन के वर्तमान कार्यालय सचिव हैं.