12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यास शिक्षण संपन्न सफलता की बधाई : शैलेश

नवादा (नगर): गनौरी राम कली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षणरत शिष्य अध्यापक व शिष्या अध्यापिकाओं का अभ्यास शिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव सह राज्य टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज संघ के महासचिव शैलेश कुमार ने संबंधित स्कूलों में जाकर प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों को बधाई दिया. श्री […]

नवादा (नगर): गनौरी राम कली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षणरत शिष्य अध्यापक व शिष्या अध्यापिकाओं का अभ्यास शिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव सह राज्य टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज संघ के महासचिव शैलेश कुमार ने संबंधित स्कूलों में जाकर प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षकों को बधाई दिया. श्री कुमार ने कहा कि 17 नवंबर से 6 जनवरी तक कॉलेज के कुल सौ प्रशिक्षु छात्र छात्रओं ने प्रशिक्षण लिया है जो उनके जीवन में प्रेरणादायी होगा. शिक्षक बनने के पहले शिक्षण कार्य का अनुभव प्रतिभा को निखारेगा.

गनौरी राम कली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि इराकी उर्दू गल्र्स इंटर स्कूल में 13, गांधी इंटर स्कूल में आठ, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में 11, राजकीय कन्या इंटर विद्यालय में नौ, उच्च विद्यालय ओड़ो में आठ, उच्च विद्यालय बरेव में सात, इंटर विद्यालय आंती में 11, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में कुल 12, इंटर विद्यालय हिसुआ में 18 व कन्हाई इंटर स्कूल में तीन छात्र-छात्रओं ने अभ्यास शिक्षण पूरा किया.

प्रशिक्षण समाप्ति के मौके पर इराकी उर्दू गल्र्स इंटर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. सफल विद्यार्थियों को महासचिव शैलेश कुमार व विद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद मुमताज संयुक्त सचिव प्रो मोहम्मद इलियास व प्राचार्य ने पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें