नवादा (सदर) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओढ़नपुर-भदोखरा पथ से बुधवार की देर शाम अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी धनंजय वर्मा और रजौली व काशीचक के प्रखंड मध्याह्न् भोजन प्रभारी अमरजीत कुमार का अपहरण कर लिया. दोनों ही भदोखर गांव के रहनेवाले हैं.
स्वर्ण व्यवसायी के भाई अजय वर्मा ने मुफस्सिल थाने में चार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी धनंजय वर्मा बाइक से नवादा से अपने गांव भदोखरा जा रहे थे. उधर, नवादा से प्रखंड मध्याह्न् भोजन प्रभारी अमरजीत कुमार बस से ओढ़नपुर उतरे.
उन्होंने दो ग्रामीणों के साथ पान खाया. इसके बाद तीनों कुछ दूर तक साथ गये. इस दौरान पीछे से स्वर्ण व्यवसायी धनंजय वर्मा आ पहुंचे और अमरजीत को अपनी बाइक पर बैठा लिया.