नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुंदेलखंड ओपी अंतर्गत मोगलाखार मुहल्ला में बुधवार की रात एक शिक्षिका के घर में चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार, उक्त घटना मोहम्मद बहाव अबुल जफर के घर उस वक्त हुई जब सभी लोग सो रहे थे. नरहट प्रखंड के बभनौर गांव के श्री जफर की पत्नी शमा परवीन शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं.
चोरों ने घर दरवाजा तोड़ कर घर में घूस गये और पति व उसके बच्चे को सोये देख कर कमरे को बाहर से बंद कर दिया. बगल के कमरे में सोई पत्नी पर बेहोशी का स्प्रे मार कर अलमीरा से 22 हजार रुपये नकद व 80 हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी है. चोरों ने कुछ सामान घर के बाहर और रेलवे लाइन ओवरब्रिज के नीचे भी फेंक दिया था. इधर, घटना की सूचना पाकर बुंदेलखंड पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जायजा ली. पुलिस ने बताया कि सरकारी विद्यालय की शिक्षिका होने के कारण चोरी होने का मामले में कागजात का कुछ चक्कर लग रहा है, जिसे छिपाने के लिए ऐसा किया गया है.
फिलहाल चोरी की प्राथमिकी गृह स्वामी द्वारा गुरुवार की शाम तक दर्ज नहीं करायी गयी है. अगले दिन प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी है.