12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के सात निश्चय के कार्यान्वयन को आएं आगे

जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने की मुखिया के साथ बैठक सात निश्चय योजना के कामों को आगे बढ़ाने की का अपील हिसुआ : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी मुखिया आगे आएं. विकास के काम को रोके रखना ठीक नहीं है. जनता ने जिन उद्देश्यों के लिए चुना है, उस पर खरा […]

जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने की मुखिया के साथ बैठक
सात निश्चय योजना के कामों को आगे बढ़ाने की का अपील
हिसुआ : मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी मुखिया आगे आएं. विकास के काम को रोके रखना ठीक नहीं है. जनता ने जिन उद्देश्यों के लिए चुना है, उस पर खरा उतर कर ही उनके विश्वास को कायम रखा जा सकता है. उक्त बातें जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने प्रखंड कार्यालय सभागार में मुखिया के साथ बैठक में कही. उन्होंने प्रखंड के सभी मुखिया से सात निश्चय के काम को आगे बढ़ाने की अपील की. मुखिया ने इस पर सकारात्मक जबाव दिया व पहल करने का आश्वासन दिया. सभी पंचायत में काम की प्रक्रिया को बढ़ाने का भरोसा दिया.
बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार वर्मा, मुखिया प्रभावती देवी, रामानंद सिंह, विमला देवी, मिश्री राजवंशी, नीरज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नरेश प्रसाद सिंह,पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.गौरतलब हो कि पंचायत में मुखिया संघ के विरोध की वजह से विकास का काम रुका हुआ है. बिहार राज्य मुखिया महासंघ ने सात निश्चय कार्यों के मामले में कोर्ट किया है. सात निश्चय की योजनाओं में मुखिया से अधिकार छीने जाने को लेकर मुखिया काम को बाधित कर रहे हैं.
सरकार ने 14वीं वित्त और 15वीं वित्त की राशि का 80 और 90 फीसदी की राशि वार्ड विकास समिति को देने की अनुशंसा की थी जिसका मुखिया संघ पुरजोर तरीके से विरोध कर रहा है. जिले के संघ के साथ हिसुआ मुखिया संघ भी है. लेकिन अधिकारी मुखिया को विकास का काम नहीं रोकने की गुजारिश कर रहे हैं. पांच दिन पहले हिसुआ पहुंचे डीएम कौशल कुमार ने भी बीडीओ, जेइ आदि को मुखिया तक इस संदेश को पहुंचाने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें