Advertisement
अनुशासित बच्चे ही पाते है लक्ष्य: रामइकबाल
भारत स्काउट्स एंड गाइडस के छह दिवसीय प्रथम सोपान का समापन नारदीगंज : भारत स्काउटस एंड गाइडस के जिला सचिव सह आयुक्त रामइकबाल शर्मा ने कहा कि अनुशासित बच्चें ही अपने लक्ष्य को पा सकते है. छात्रों में अनुशासन की भावना, राष्ट्रहित, देशहित व समाजहित की भावना को जगाने का कार्य शिक्षक का दायित्व है. […]
भारत स्काउट्स एंड गाइडस के छह दिवसीय प्रथम सोपान का समापन
नारदीगंज : भारत स्काउटस एंड गाइडस के जिला सचिव सह आयुक्त रामइकबाल शर्मा ने कहा कि अनुशासित बच्चें ही अपने लक्ष्य को पा सकते है. छात्रों में अनुशासन की भावना, राष्ट्रहित, देशहित व समाजहित की भावना को जगाने का कार्य शिक्षक का दायित्व है. इससे शिक्षक व् छात्रों के प्रेम की प्रगाढ़ता बढ़ती है. यह बातें छात्र व छात्राओं में प्रशिक्षण के दौरान मिलती है.जो आज देखने के लिए इस स्कूल में मिला.
यह विद्यालय सूदूर इलाके में है. काफी उपेक्षित क्षेत्र भी है. फिर भी छात्रों में कुछ सीखने व अच्छा करने की ललक साफ देखा गया. आप मुकाम तभी हासिल कर सकते है, जब एकाग्रता व लगन से किसी भी चीज को सीख रहे हैं. मौका भारत स्काऊट एंड गाइड का आयोजित छह दिवसीय प्रथम सोपान के समापन समारोह का था. कार्यक्रम का आयोजन श्री नेहरू स्मारक इंटर विद्यालय नारपुर,पकरिया में किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी भगवान प्रसाद ने किया.
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर बढ़ाया मनोबल
यह प्रशिक्षण पिछले 26 जुलाई से चल रहा है. प्रशिक्षक मो सगीर अहमद,मो सदाम अंसारी व विक्की कुमार ने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को भारत स्काउट एंड गाइड के क्रियाकलापों की जानकारी दिया.इस दौरान विद्यालय प्रभारी व गाइड के जिला आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर मनोबल को बढ़ाया.
मौके पर शारीरिक शिक्षक हरेंद्र प्रसाद,शिक्षक उदय कुमार पासवान,आशा कुमारी,मो शौकत अली अंसारी आदि शिक्षकों ने अपने संबोधन में गाइड की विशेषता पर प्रकाश डाला. प्रभारी श्री प्रसाद ने बच्चों में देश,राष्ट्र,समाज के अलावे विद्यालय व छात्र हित के लिए प्रेरित किया. छात्राओं में पल्लवी कुमारी,काजल कुमारी व छात्रों में संजीत कुमार व दीपू कुमार की सराहनीय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement