नवादा : स्टेडियम रोड में गोवर्द्धन मंदिर के पास महादलित टोला से शराब के धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना थी कि उक्त स्थान पर झारखंड से शराब लायी जा रही है. शनिवार की रात महादलित टोले निवासी मंगरू रविदास को झारखंड के कोडरमा निवासी विकास कुमार शराब देने आया था.
उसी दौरान 200 पाउच शराब के साथ मंगरु के घर से उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया जब दोनों शराब की लेन-देन कर रहे थे़ वहां मौजूद पियक्कड़ मांगो मांझी को भी पकड़ा गया है. इधर पार नवादा में बुंदेलखंड ओपी के एक युवक को शराब के नशे में पैंथर मोबाइल पुलिस ने गिरफ्तार किया़ पकड़ाये पार नवादा डोभरा पर निवासी पप्पू कुमार के पास से विदेशी शराब भी मिली है़ पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.