13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल गाड़ने पर लगी रोक

नवादा : नगर के गोला रोड स्थित बाजार समिति मतदान केंद्र पर गाडा जा रहा चापाकल में नाला का पानी डाले जाने की खबर को प्रभात खबर ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले का उजागर किया. जिस पर डीएम ललन जी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया […]

नवादा : नगर के गोला रोड स्थित बाजार समिति मतदान केंद्र पर गाडा जा रहा चापाकल में नाला का पानी डाले जाने की खबर को प्रभात खबर ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले का उजागर किया. जिस पर डीएम ललन जी ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता प्रदुमन शर्मा ने बताया कि प्रभात खबर में छापा गया खबर शत प्रतिशत सही पाया गया है. उन्होंने बताया कि ठेकेदार रवि रंजन द्वारा लगाया जा रहा था.

परंतु चापाकल में नाला का पानी डाल कर गाड़ने की घटना पर सख्ती दिखाते हुए विभाग ने रोक लगा दी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चापाकल में ब्लीचिंग पाउडर डाल कर उसके वैक्टरिया नष्ट कराया जायेगा. उसके बाद पानी की गुणवत्ता की जांच किया जायेगा. जिसे पीकर भी चेक किया जायेगा. जब सब कुछ सही पाया जायेगा,तभी लोगों को पीने के लिए यह पानी सार्वजनिक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त ठेकेदार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अन्य बूथों पर भी लगाये जा रहे चापाकल की गुणवत्ता की जांच की जायेगी, ताकि इस तरह की घटना अन्य जगहों पर नहीं हो सके. गौरतलब है कि बाजार समिति बूथ पर लगाये जा रहे चापाकल में नाली का पानी डालने का विरोध स्थानीय लोगों ने किया था, जिसे प्रभात खबर ने जनहित में गंभीरता से प्रकाशित करने पर जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें