12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जलसंकट से िमलेगी निजात

मुहिम. 58 लाख रुपये से सात योजनाओं पर होगा काम निविदाओं से संवेदक का चयन हो गया बिहारशरीफ : बहु प्रतीक्षित कई योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है. इसमें तकियापर के पुरानी छठ घाट तक पथ का निर्माण शामिल है. पथ की मरम्मत किये जाने पर नगर निगम के द्वारा 17 लाख […]

मुहिम. 58 लाख रुपये से सात योजनाओं पर होगा काम

निविदाओं से संवेदक का चयन हो गया
बिहारशरीफ : बहु प्रतीक्षित कई योजनाओं पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है. इसमें तकियापर के पुरानी छठ घाट तक पथ का निर्माण शामिल है. पथ की मरम्मत किये जाने पर नगर निगम के द्वारा 17 लाख 31 हजार एक सौ पचास रुपये खर्च किये जायेंगे. इसकी निविदा से लेकर संवेदक का चयन हो गया है. महलपर रवींद्र के घर से लेकर देवीस्थान व बोरिंग होते हुए तकियापर पुरानी छठ घाट तक पथ का निर्माण किया जायेगा. इसी प्रकार छह अन्य योजनाओं को भी मंजूरी दी गयी है.
एनएच 82 से लेकर मनोरमा कुंज तक नाली का निर्माण आठ लाख 33 लाख रुपये से किया जायेगा. पीडब्ल्यूओडी के परिसर के नाले के मरम्मत और कवर स्लैब का निर्माण भी किया जायेगा. इस पर दो लाख 63 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. बाबा मणिराम अखाड़ा के पास के श्मशान घाट के बगल में तालाब घाट का निर्माण होना है.
इस पर भी आठ लाख 39 हजार रुपये खर्च होगा. बनौली मोड़ देवी स्थान के पास कूप का जीर्णोद्धार व सौदर्यीकरण किया जायेगा. इस योजना पर नगर निगम के द्वारा तीन लाख 51 हजार रुपये व्यय किये जायेंगे. नगर निगम के द्वारा मनोरंजन स्थल का जीर्णोद्धार करने की योजना है. छह लाख 55 हजार रुपये से अनुग्रह नारायण पार्क की चहारदीवारी का उंचीकरण पार्क के भवन एवं शौचालय की मरम्मत प्रमुख है.
13 करोड़ रुपये से 315 योजनाएं पर हो चुका है काम
एक साल में शहर में 315 योजनाओं को पूर्ण कराया गया. योजना पर 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी. इसी प्रकार राज्य योजना से कई महत्वपूर्ण कराये गये. इसमें खंदक चौराहा से बरबीघा रोड, रेलवे क्रांसिंग तक नाला निर्माण, रांची रोड से पीएमएस तक चौड़ा कंक्रीट व हाइमास्क लाइट, नालंदा कॉलोनी से मछली मंडी तक नाली निर्माण वार्ड संख्या 22में सुरेंद्र प्रसाद के मकान से कमला भवन होते हुए सामुदायिक भवन शिवपुरी तक आरसीसी प्रमुख है.
शहर के सूखे क्षेत्र की पहचान कर एक साल में 35 स्टैंड पोस्ट का निर्माण कराया गया है. राज्य योजनागर्त कूल 24 लाख 59 लाख की लागत से 17 वार्ड में पाइप लाइन से जलापूर्ति किया जा रहा है. इससे 14 हजार परिवार को फायदा हो रहा है. शुरुआत में शहर के खरादी, आलमगंज, लहेरी व मथुरिया मोहल्ला के 1500 घरों में पाइप से जलापूर्ति की जा रही है. अमृत योजना से अगले चरण में 74 करोड़ 74 लाख रुपये से शहर के 15 वार्डों में पेयजल पर कार्य होगा. इससे 15 हजार परिवार को फायदा होगा. शहर को जगमग रखने के लिए प्रकाशमय करने के लिए कई कार्य किये गये. इसमें 1800 एलइडी, 2500 सीएफएल लाइट लगाया गया.
सभी हाइमास्क लाइट एलइडी सीएफएल लाइटों की मरम्मत के लिये स्काइ लिफ्ट की खरीदारी की गयी है.
क्या कहते है अधिकारी
जिस तरह पिछले साल नगर निगम के द्वारा मुस्तैदी से अनगिनत कार्य कराये गये हैं. उसी प्रकार 2017 में विकास की गति को बरकरार रखते हुए संपूर्ण प्रयत्न किये जा रहे हैं.
कौशल कुमार, नगर आयुक्त,नगर निगम बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें