23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार में 12 निष्कासित

कार्रवाई. दूसरे दिन भी परीक्षा में मुस्तैद रहा जिला प्रशासन बिहारशरीफ : जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल 12 परीक्षार्थियों को कदाचार के मामलेे में परीक्षा से निष्कासित किया गया है. इनमें से चार परीक्षार्थियों को कैम्ब्रिज स्कूल पहड़पुरा, तीन परीक्षार्थियों को नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल सहित पैरु […]

कार्रवाई. दूसरे दिन भी परीक्षा में मुस्तैद रहा जिला प्रशासन

बिहारशरीफ : जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल 12 परीक्षार्थियों को कदाचार के मामलेे में परीक्षा से निष्कासित किया गया है. इनमें से चार परीक्षार्थियों को कैम्ब्रिज स्कूल पहड़पुरा, तीन परीक्षार्थियों को नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल सहित पैरु महतो सोमरी कॉलेज तथा मध्य विद्यालय कमरुद्दीनगंज परीक्षा केंद्रों से एक -एक जबकि एसयू कॉल्ेज हिलसा परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षार्थियों को कदाचार के मामले में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. परीक्षा में कदाचार करने वालों पर वीक्षकों के साथ प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा सख्त नजर रखी जा रही है. सभी केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल द्वारा परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जा रहा है.
परीक्षा में सख्ती का आलम यह है कि कई परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित हो रहे हैं. यह संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है. जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11200 थी, जो दूसरे दिन घटकर 10010 पर पहुंच गई. बुधवार की परीक्षा में कुल 9845 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके है. परीक्षा से अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या आगे और घटने की संभावना है. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थियों तथा कदाचार करने वाले परीक्षार्थियों पर जिला प्रशासन द्वारा खास नजर रखी जा रही है. बुधवार को प्रथम पाली की परीक्षा में जिला पदाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम द्वारा कैम्ब्रिज स्कूल पहड़पुरा तथा ब्रिलियंट कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल सुंदरगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने सभी वीक्षकों, दंडाधिकारियों तथा केंद्राधीक्षक को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि स्वच्छ व कदाचार मुक्त परीक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहीं से भी कोई ढील नहीं होने चाहिए. गड़बड़ी के मामले में वीक्षक समेत केंद्राधीक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी.
जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया हवाट्सएप तथा फेसबुक पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा इसके लिए अलग से व्यवस्था पर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रश्न पत्र लीक करने तथा उतर आदि को सही बतलाकर लोगों को फॉरवर्ड करना लोगों को महंगा साबित होगा. शहर के सभी फोटो स्टेट दुकानों तथा साइबर कैफे पर भी पुलिस की खास नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें