बिहारशरीफ : शनिवार को रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक के साथ यहां के बस के चालक व उप-चालक द्वारा मारपीट करते हुए उनके पॉकेट में रखे पांच हजार रुपये भी छीन लिये़ घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपितों द्वारा उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया़ पीड़ित ने इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी है़ बैंक ऑफ बड़ौदा ,बेलछी के प्रबंधक अनिष भारती बाइक ड्राइव करते हुए क्षेत्र के न्यू नालंदा कॉलोनी की ओर जा रहे थे,
इसी दौरान बदौनी बस के चालक द्वारा बाइक में धक्का मार दिया गया़ बैंक प्रबंधक ने जब इस घटना का विरोध किया तो बस के चालक व उप-चालक द्वारा उनके साथ मारपीट किया. घटना में बैंक प्रबंधक गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के क्रम में भीड़ का फायदा उठाते हुए उनके जेब में रखे नकद पांच हजार रुपये भी छीन लिये गये़ पीड़ित ने बताया है कि उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकियां भी दी जा रही है़
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है़ लोगों की मांग है कि पुलिस प्रशासन इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे़ लहेरी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पीड़ित के बयान पर लहेरी थाना कांड संख्या 36\\17 दर्ज किया गया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल बैंक प्रबंधक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है़ घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तत्पर है़ उन्होंने बताया कि नकद रूपये की बात की जांच करायी जा रही है़