विकेंद्रित रूप से कचरा प्रबंधन की है योजना
Advertisement
बजट बनाने में जुटा निगम चर्चा. ठोस अशिष्ट प्रबंधन पर होगा बजट में फोकस
विकेंद्रित रूप से कचरा प्रबंधन की है योजना बिहारशरीफ : वित्तीय साल 2017-18 के बजट बनाने में नगर निगम जुट गया है. वित्तीय साल में हर तरह की बुनियादी संसाधानों पर नगर निगम का फोक्स रहेगा. कचरा प्रबंधन के साथ के उससे अशिष्ट प्रबंधन बजट में विशेष फोक्स रहेगा. इसके तहत नगर निगम के द्वारा […]
बिहारशरीफ : वित्तीय साल 2017-18 के बजट बनाने में नगर निगम जुट गया है. वित्तीय साल में हर तरह की बुनियादी संसाधानों पर नगर निगम का फोक्स रहेगा. कचरा प्रबंधन के साथ के उससे अशिष्ट प्रबंधन बजट में विशेष फोक्स रहेगा. इसके तहत नगर निगम के द्वारा शहर की नालियों से निकलने वाले अशिष्ट का प्रबंधन पर जोर रहेगा. शहर में विकेंद्रित प्लांट इसके लिए लगाये जायेंगे. अशिष्ट प्रबंधन पर नगर निगम के द्वारा पांच करोड़ रुपये का बजट बनाया जायेगा. बजट में प्रावधान होने के बाद रकम उसके मैनजमेंट के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप में योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके साथ ही शहर की बेहतर सफाइ के लिए नगर निगम के द्वारा यांत्रिकरण काम जारी रहेगा. बजट में इसके लिए भी प्रावधान किया जायेगा.
शहर के सभी वार्ड की गलियों से कचरे को उठाने के लिए ट्रीपर की खरीदारी की जायेगी. अभी नगर निगम के पास 15 ट्रीपर जिसकी संख्या बढ़ाकर 46 की जायेगी. इसके साथ ही राजस्व बढ़ाने के लिए कुछ नये टैक्स लगाये जाने का भी निर्णय लिया जायेगा. शहर के लोगों को बेहतर नगरीय सुविधा मिले इसके लिए पेयजल से लेकर अन्य प्रमुख बातों को बजट में प्रावधान किये जायेंगे.
चार वार्ड पर जायेगा जोन
नालियों से निकलने वाले कचरे को अशिष्ट करने के लिए शहर के तीन से चार स्थानों पर प्लांट लगाया जायेगा. कचरे को दो तरह से संग्रह किये जायेंगे. सूखा और गिला को अलग-अलग करके प्लांट में प्रोसेसिंग की जायेगी. प्रोसेसिंग के बाद कचरे खाद्य के रूप में परिर्वतित हो जायेगा. एक सौ किलो कचरे से 15 किलो शिष्ट तैयार होगा. पीपी मोड कचरा प्रोसेसिंग का काम होने के कारण 50 फीसदी से रकम पूजीं नगर निगम के द्वारा लगाये जायेंगे. नगर निगम की यह भी सोच है कि प्रोसेसिंग बनने वाले पदार्थ की मार्केटिग होने से नगर निगम को आय भी होगी. पीपी मोड में काम करने वाले एजेंसी से दो फीइसी रॉयल्टी भी ली जायेगी.
फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगी बैठक
बजट को लेकर निगम के द्वारा फरवरी के प्रथम सप्ताह में बैठक की जायेगी. बजट को लेकर शहर के लोगों से नगर निगम द्वरा राय भी ली जा रही है. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि बजट को लेकर तैयारी की जा रही है. अशिष्ट प्रोसेसिंग पर बजट में प्रावधान किया जायेगा. मेयर सुधीर कुमार का कहना है कि नगरीय सुविधा व राजस्व का ख्याल रखकर बजट बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement